Mp News : स्वतंत्रता दिवस पर मस्जिद के सामने बैंड रूकवाने की कोशिश, बच्चों ने आगे बढ़ाई रैली

Mp News : स्वतंत्रता दिवस पर मस्जिद के सामने बैंड रूकवाने की कोशिश, बच्चों ने आगे बढ़ाई रैली
X
Mp News : धार। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत माता के जयकारे लगाते हुए जा रही बच्चों की रैली को अचानक एक मस्जिद के सामने रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान मस्जिद के पास खड़े एक सख्स द्वारा स्कूली बच्चों की रैली को रोकने की कोशिश की गई

Mp News : धार। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर भारत माता के जयकारे लगाते हुए जा रही बच्चों (Children) की रैली (Raily) को अचानक एक मस्जिद (Masjid) के सामने रोकने (Stop) की कोशिश की गई। इस दौरान मस्जिद के पास खड़े एक सख्स द्वारा स्कूली बच्चों की रैली को रोकने की कोशिश की गई और चलाए जा रहे बैंड को बंद करने की हिदायत दी गई।

रैली को रोकने के बावजूद भी भारत माता के जयकारे लगाने और रोकने रैली को आगे बढ़ाने का निर्देश स्कूल के स्टाफ द्वारा दिया गया। जिसके बाद बच्चों ने बैंड को फिर से बजाते हुए रैली को आगे बढ़ाया। इस दौरान मस्जिद के आस पास खडे लोग रैली को निहारते रहे।

2 लोगों पर मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि धार जिले के पीथमपुर के पास सागौर गांव से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा था। उस दौरान रास्ते में एक मस्जिद के पास खड़े कुछ लोगों ने इस यात्रा को रोकने की कोशिश की और बच्चों के बैंड को रुकवाने और भारत माता की जय के नारे नहीं लगाने की बात कही थी। हालांकि इस दौरान स्कूल के स्टाफ द्वारा रैली को लगातार आगे बढ़ाने की बात कही गई।

स्वत्रंता दिवस पर जब पूरा देश आजादी के जश्न को मना रहा था। उस समय भी कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा था। मस्जिद के सामने बैंड को रूकवाना और जयकारे न लगाने की हिदायत देना इस बात का परिचय है कि ऐसे लोगों की क्या मानसिकता हो सकती है। रैली का वीडियो भी स्कूल के स्टाफ द्वारा बनाया गया इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है की बच्चों की रैली को मस्जिद के सामने रोकने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Tags

Next Story