mp news: 25 लाख रुपए बढ़ेगा विधायकों का स्वेच्छानुदान, अनुपूरक बजट में होगा प्रविधान, मुख्यमंत्री ने की थी यह घोषणा

mp news: 25 लाख रुपए बढ़ेगा विधायकों का स्वेच्छानुदान, अनुपूरक बजट में होगा प्रविधान, मुख्यमंत्री ने की थी यह घोषणा
X
मध्य प्रदेश में विधायकों को प्रतिवर्ष 25 लाख रुपये अतिरिक्त स्वेच्छानुदान राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विधानसभा के बजट सत्र की घोषणा की पूर्ति के लिए विधानसभा के मानसून सत्र में प्रस्तुत होने वाले प्रथम अनुपूरक बजट में इसका प्रविधान किया जाएगा। योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग ने सभी जिलों को वर्तमान प्रविधान के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि और स्वेच्छानुदान की राशि आवंटित की है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधायकों को प्रतिवर्ष 25 लाख रुपये अतिरिक्त स्वेच्छानुदान राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विधानसभा के बजट सत्र की घोषणा की पूर्ति के लिए विधानसभा के मानसून सत्र में प्रस्तुत होने वाले प्रथम अनुपूरक बजट में इसका प्रविधान किया जाएगा। योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग ने सभी जिलों को वर्तमान प्रविधान के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि और स्वेच्छानुदान की राशि आवंटित की है।

जल्द निकाले जाएंगे आदेश

विधायकों की मांग के अनुरूप इस बार एक बार में वर्षभर का बजट आवंटन दे दिया गया है, ताकि वे अपनी सुविधा के अनुसार निर्धारित राशि का उपयोग कर सकें। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में हुई विधानसभा की समिति की बैठक में निर्वाचन क्षेत्र विकास निधि और स्वेच्छानुदान के उपयोग में संशोधन के जिन प्रस्तावों पर सहमति बनी थी, उसका कार्यवाही विवरण तैयार हो गया है। विभाग द्वारा जल्द ही आदेश निकाले जाएंगे।


Tags

Next Story