MP NEWS : महिला ने ट्रेन में बच्ची को दिया जन्म, रेलवे ने दी पूरी सुविधा

MP NEWS : छतरपुर। जिले के हरपालपुर (Harpalpur) से गुजरने वाली यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन (Train) में एक महिला (Woman) ने स्वस्थ बच्ची (Baby Girl) को जन्म (Birth) दिया। महिला और बच्ची की स्वास्थ सुविधा के लिए स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हज़रत निज़ामुद्दीन से मानिकपुर जाने वाली यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन में गर्भवती महिला ने चलती ट्रैन बच्ची को जन्म दिया। महिला इस अवस्था में भी अकेली ही ट्रेन से यात्रा कर रही थी। वह निज़ामुद्दीन से बांदा की यात्रा के ट्रेन में थी। इसी दौरान ट्रैन में महिला को प्रसव पीड़ा हुई। मऊरानीपुर हरपालपुर के बीच महिला ने बच्ची को जन्म दिया। टीटीई ने घटना की जानकारी हरपालपुर स्टेशन प्रबंधक को दी। स्टेशन प्रबंधक द्वारा हरपालपुर स्टेशन पर 108 एम्बुलेंस की मेडिकल टीम की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहाँ माँ और नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
बच्ची का नाम ट्रेन के नाम पर
मिली जानकारी के अनुसार मनी वर्मा पति बबलू वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बांदा उत्तर प्रदेश जो गुरुवार शाम को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से बांदा अपने घर जाने के लिए गुरुवार शाम को 12448 यूपी संपर्क क्रांति की एसी बोगी में सवार हुई। महिला को बीच रास्ते में मऊरानीपुर स्टेशन निकलने के बाद महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला की परेशानी देख आसपास यात्रियों ने टीटीई को सूचना दी। साथ ही महिला के प्रसव में मदद करने लगे।
जानकारी दी गई है कि जैसे ही ट्रेन हरपालपुर स्टेशन पहुँची तो पहले से मौजूद 108 एम्बुलेंस के साथ उपस्थित प्राथमिक स्वस्थ केंद्र की एएनएम द्वारा ट्रैन की बोगी में महिला को प्रसव कराया। इस दौरान महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। प्रसव होने के दौरान हरपालपुर स्टेशन पर ट्रैन 10 मिनिट से अधिक समय तक खड़ी रही।प्रसव होने के बाद हंड्रेड़ डायल स्टाफ आरक्षक भान राजपूत पायलट रज्जन सोनी व 108 एम्बुलेंस की मदद से नगर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया गया। जहाँ नवजात एवं महिला को वार्ड में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों के मुताबिक नवजात उसकी मां दोनों स्वस्थ हैं। महिला के परिवार के लोग सूचना पर हरपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच गए। यूपी संपर्क क्रांति ट्रैन में प्रसव के दौरान महिला द्वारा बच्चें को जन्म देने पर महिला द्वारा अपनी बच्ची का नाम ट्रैन के नाम क्रांति रखा। महिला ने बताया कि ट्रैन में बच्ची हुई इस लिये उसका नाम ट्रैन के नाम रखा हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS