MP NEWS; छात्रों के लिए बड़ी खबर ! MP ओपन स्कूल ने 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं सहित इन परीक्षाओं के टाइम टेबल किए जारी

भोपाल :मध्यप्रदेश स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड एग्जाम ने दिसंबर 2023 की डेटशीट जारी कर दी गई है। जिसके तहत 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, मदरसा बोर्ड सहित अन्य एक्जाम का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है। बता दें कि जारी आदेश के तहत सभी ओपन बोर्ड की परीक्षा 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की गई है। जिसे सभी स्टूडेंट मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल यानि MP State Open School Education Board Bhopal की ऑफिशियल वेबसाईट से डाउन लोड कर सकते हैं।
इन सभी बोर्ड की परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू
बता दें कि MP Board रुक जाना नहीं, एमपी मदरसा बोर्ड, एमपी ओपन स्कूल बोर्ड की परीक्षाएं 15 दिसंबर 2023 से शुरू हो रही हैं। जिसका समापन 30 दिसंबर तक लिया जाएगा। ऐसे में जो छात्र इस साल ओपन स्कूल बोर्ड के लिए आवेदन किए हैं वो MPSOS की ऑफिशियल वेबसाइट- mpsos.nic.in पर जाकर टाइम टेबल चेक कर सकते है।
यह देखे ओपन बोर्ड परीक्षा की टाइम टेबल
जारी डेट शीट के तहत 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 से 26 दिसंबर तक की गई है। इसके साथ ही मदरसा बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की गई है। रुक जाना नहीं, आ अब लौट चलें 12वीं का टाइम टेबल भी जारी कर दी गई है। 13 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की गई है। तो वही रुक जाना नहीं, आ अब लौट चलें 10वीं की परीक्षा 2 बजे से 5 बजे के बीच आयोजित की गई है। जिसकी आयोजन 15 से 28 दिसंबर तक होगी।
साल में 2 बार होती है परीक्षा
आपको बता दें कि रुक जाना नहीं योजना के तहत एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की मुख्य परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलता है. परीक्षा जिन विषयों की दी जाती है उसके लिए छात्रों को अलग से परीक्षा फीस देनी होती है. मध्य प्रदेश में 10वीं, 12वीं रुक जाना नहीं परीक्षा दो बार आयोजित होती है. पहली बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में आयोजित की जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS