MP : चायनीज एप्स अनइंस्टाल करने के आदेश निरस्त, DIG ने हटाया प्रतिबंध

इंदौर। जवानों को चायनीज एप्स अनइंस्टाल करने के आदेश को निरस्त करने के आदेश दिए गये हैं। उप महानिरीक्षक इंदौर रेंज हरिनारायणचारी मिश्र ने पहले दिए गये आदेश को निरस्त करने के आदेश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि मोबाइल एप्स के प्रयोग से संबंधित सलाह दी गई थी, जिसे आगामी आदेश तक निरस्त किया जाता है।
बता दें सीमा पर चीन की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के क्रम में देश में चीन के उत्पादों का विरोध होने लगा है। भारतीयों ने इसके खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इस तनाव के बीच चीन के एप्स को अनइनस्टॉल करने के निर्देश दिए गये थे। पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को यह सभी एप अपने मोबाइल से हटाने को कहा गया था। निर्देश था कि अपने परिवारजनों के मोबाइल से भी यह एप हटवा दें।
बता दें टिक टॉक, वॉल्ट हाइड, वीगो वीडियो, बीगो लाइव, वाइबो, वी-चैट, शेयर इट, यूसी न्यूज, यूसी ब्राउजर, ब्यूटी प्लस, जेंडर, क्लब फैक्ट्री, हेलो, लाइक, क्वाई, रोमवी, शाइन, न्यूज डॉग, फोटो वंडर, आपुस ब्राउजर, वीवा वीडिया-क्यूयू वीडियो, परफेक्ट कॉर्प, सीएम ब्राउजर, वायरस क्लीनर (हाई सिक्योरिटी लैब), एमआइ कम्युनिटी, डीयू रिकॉर्डर, यू कैम मेकअप, एमआइ स्टोर, 360 सिक्योरिटी, डीयू बैट्री सेवर, डीयू ब्राउजर, डीयू क्लीनर, डीयू प्राइवेसी, क्लीन मास्टर-चीता, कैश क्लीयर डीयू एप्स स्टूडियो, बायडू ट्रांसलेट,बायडू मैप, वंडर कैमरा, ईएस फाइल एक्सप्लोरर, क्यू-क्यू इंटरनेशनल, क्यू-क्यू लांचर, क्यू-क्यू सिक्योरिटी सेंटर, क्यू-क्यू प्लेयर, क्यू-क्यू म्यूजिक, क्यू-क्यू मेल, क्यू-क्यू न्यूज फीड, वी सिंक, सेल्फी सिटी, क्लैश ऑफ किंग्स, मेल मास्टर, एमआई वीडियो कॉल-जियोमी व पैरेरल स्पेस जैसे चायनीज एप्स अनइनस्टॉल करने के निर्देश दिए गये थे। अब वह आदेश निरस्त कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS