MP : पीएचक्यू में कोरोना संक्रमण से फिर दहशत, एएसआई कोविड-19 पॉजिटिव

भोपाल। कोरोना संक्रमण का खतरा पुलिस मुख्यालय भोपाल में फिर बढ़ गया है। वहां अब फिर एक एएसआई कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब पीएचक्यू के कर्मचारी डरे हुए हैं। हालांकि वे काम पूरी मेहनत से कर रहे हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण का भय तो व्याप्त है।
पीएचक्यू में प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी ने लॉकडाउन शुरु होने के दिनों में ही एहतियात के तौर पर काम बंद कराकर वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया था। इसके सकारात्मक परिणाम रहे कि पीएचक्यू में कोरोना नहीं फैला। वहां पहले एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। फिर पीएचक्यू की महिला अपराध शाखा में एक महिला कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव आया। जिसके बाद महिला हेल्पलाइन डेस्क का पूरा स्टाफ क्वारेंटाइन कर दिया था। चार नए कर्मचारी वहां तैनात किए गए। जिसके चलते पीएचक्यू कोरोना से फिर मुक्त रहा। अब पीएचक्यू एक एएसआई फिर पॉजिटिव आए हैं। जबकि पीएचक्यू में आजकल पूरा स्टाफ आ रहा है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि जो एएसआई कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं, वे कुछ दिनों से पीएचक्यू में नहीं आ रहे थे, लेकिन कर्मचारियों में डर इस बात से है कि इससे पहले तो वे पीएचक्यू आए थे।
सुरक्षा के प्रबंध पूरे
पीएचक्यू में कोरोना को लेकर अधिकारी-कर्मचारी पूरी एहतियात बरत रहे हैं। वहां सुरक्षा प्रबंध भी पूरे हैं। सेनिटाइजेशन से लेकर हैंडवॉश, मास्क आदि की पूरी व्यवस्था है। फिर भी कोरोना का डर तो बरकरार है।
ट्रेनिंग व समझाइश भी दे रहे अधिकारी
पीएचक्यू द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जहां वेबिनार के माध्यम से अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है वहीं समझाइश भी दी जा रही है कि कोरोना से किस तरह से सावधान रहना है। डरना नहीं है, लेकिन लापरवाही भी नहीं बरतनी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS