MP Patwari Exam : आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी , सरकार के सामनें रखी यह मांग

MP Patwari Exam : आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी , सरकार के सामनें रखी यह मांग
X
पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने आज 3 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी है । यह अनिश्चितकालीन धरना इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पटवारी परीक्षा में प्रदेश भर के 8600 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है।

भोपाल । पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए गड़बड़ी के बाद जहां प्रदेश सरकार ने नियुक्तियों पर रोक लगा कर जांच कमेटी नियुक्त की है, वहीं पटवारी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने आज 3 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी है । यह अनिश्चितकालीन धरना इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पटवारी परीक्षा में प्रदेश भर के 8600 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है।

जिसपर अब यह चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार से मांग की है कि परीक्षा में हुई गड़बड़ी के साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाए और सितंबर माह में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाए। नियुक्ति के दौरान चयनित अभ्यर्थियों से शपथ पत्र भरवाया जाए ताकि जांच होने के दौरान दोषी पाए जाने पर उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके।

इन मांगों को लेकर आज 3 सितंबर सें यह चयनित अभ्यर्थी भोपाल के नीलम पार्क में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है और उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगो को नही स्वीकार करती यह धरना जारी रहेगा ।

इस प्रदर्शन पर अब बड़ी कार्यवाही सामने आई है पुलिस के द्वारा लात घुसो सें चयनित अभ्यर्थियों को पीटा गया है ।



यह है मांग

1 – उ.प्र. उपनिरीक्षक और म.प्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के उदाहरण अनुसार जांच के साथ समानांतर रूप से नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जाए। यदि कोई दोषी पाया जाए तो उन्हें चिन्हित करके उन पर कार्यवाही की जाए और उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची में स्थान प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए। सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों से शपथ पत्र लिया जाए जिसमें दोषी पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही भुगतने की सहमति का प्रावधान हो।

2 – ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा की नियम पुस्तिका के बिंदु 13(3) के अनुसार परिणाम के प्रकाशन से लेकर 90 दिनों की अवधि में नियुक्ति देने के प्रावधान पर विचार करते हुए सितंबर माह में नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की जाए।

3 – चयनित अभ्यर्थियों के कष्ट को समझते हुए 15 सितंबर तक सभी अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन करवा लिया जाए।

Tags

Next Story