MP Patwari Exam: पटवारी परीक्षा की जांच करेंगे रिटायर्ड जज , सीएम ने ट्विट कर दी जानकारी

MP Patwari Exam: पटवारी परीक्षा की जांच करेंगे रिटायर्ड जज , सीएम ने ट्विट कर दी जानकारी
X
प्रदेश सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा मामले में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस राजेंद्र कुमार वर्मा कराने जा रही हैं। इसकी जांच कर जस्टिस वर्मा 31 अगस्त राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले हैं ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिस पर दोनों पार्टियों एक दूसरे पर हमलावर है। इसी क्रम में हाल ही में हुए पटवारी भर्ती घोटाले(MP Patwari Exam) पर कांग्रेस के द्वारा जगह-जगह पर भाजपा को घेरा जा रहा है। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Exam) मामले में हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस राजेंद्र कुमार वर्मा कराने जा रही हैं। इसकी जांच कर जस्टिस वर्मा 31 अगस्त राज्य सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले हैं । यह जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी है। इस घोटाले में कांग्रेस और छात्रों द्वारा बड़ी गड़बड़ी और धांधली की आशंका जताई जा रही है। कांग्रेस ने तो सीबीआई जांच तक की मांग कर दी है । इसके साथ ही रोज रोज नए तथ्य सामने आ रहे है । जिससे इस परीक्षा पर संशय बढ़ता जा रहा है । जिस क्रम में मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड जस्ट से इस मामले की जांच करवाने का फैसला किया है।

क्या लिखा सीएम ने

मुख्यमंत्री ने ट्विट कर लिखा है कि 'कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित ग्रुप-2 , सब ग्रुप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा(MP Patwari Exam) की जांच के लिये माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। जांच में उक्त परीक्षा से संबंधित शिकायतों एवं जांच के दौरान उद्भूत अन्य प्रासंगिक बिंदुओं पर भी जांच की जायेगी। जांच के निष्कर्षों के आधार पर यथोचित अनुशंसायें 31 अगस्त 2023 तक राज्य शासन को प्रस्तुत होंगी।'


Tags

Next Story