MP Patwari Scam : अरुण यादव ने शिवराज सरकार पर फिर साधा निशाना , जानिए अब कौन से घोटाले का लगाया है आरोप

भोपाल । मध्य प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा को घेरा जा रहा है। हाल ही में जारी हुए पटवारी परीक्षा (MP Patwari Scam) : के परिणाम के बाद उसमें आई गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस पहले से ही भाजपा पर हमलावर है । अब हाल ही में हुई वन रक्षक फील्ड गार्डन और जेल प्रहरी परीक्षा को लेकर गड़बढ़ी की आशंका लगाई जा रही है । इसको लेकर भी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार को घेरा है।
फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले लोग कौन हैं
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने भाजपा की सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है कि एमपी कर्मचारी चयन मंडल का नया कारनामा। क्या शिवराज सरकार में युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले लोग कौन हैं।
कौन सा नया प्रयोग है
इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने दिव्यांग अभ्यर्थी के फिटनेस पर भी सवाल उठाए हैं और ट्वीट कर लिखा है कि पटवारी भर्ती परीक्षा(MP Patwari Scam) में जो अभ्यर्थी दिव्यांग थे वह वन रक्षक, जेल प्रहरी की परीक्षा में फिट कैसे हो गए यह। कौन सा नया प्रयोग है।
भाजपा का कोई जवाब नहीं आ रहा
साथ ही उन्होने कहा है कि भाजपा वाले बोल रहे थे कि पटवारी भर्ती परीक्षा में कोई घोटाला नहीं हुआ है। लेकिन अब हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं । अब इस पर भाजपा का कोई जवाब नहीं आ रहा है
आपको पता ही है कि मध्य प्रदेश में कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली पटवारी परीक्षा को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कहीं इसको लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं तो कहीं विपक्षी पार्टी जिसमें कांग्रेस प्रमुख है लगातार सरकार पर हमलावर है। इससे पहले इस मामले में अब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने सरकार पर गांधी आरोप लगाए हैं उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर आरोपियों को बचने का आरोप लगाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS