MP PATWARI SCAM : भर्ती परीक्षा की जांच कमेटी ने जारी किया नोटिस , इन जिलों के शिकायतकर्ताओं को बुलाया

MP PATWARI SCAM : भर्ती परीक्षा की जांच  कमेटी ने जारी किया नोटिस , इन जिलों के शिकायतकर्ताओं को  बुलाया
X
पटवारी भर्ती परीक्षा संबधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है । पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच कर रही कमेटी ने नोटिस जारी किया है । जिस नोटिस के जरिए कमेटी ने भोपाल , रायसेन , सीहोर , विदिशा जिले के शिकायतकर्ताओं को बुलाया है ।

भोपाल । पटवारी भर्ती परीक्षा संबधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है । पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच कर रही कमेटी ने नोटिस जारी किया है । जिस नोटिस के जरिए कमेटी ने भोपाल , रायसेन , सीहोर , विदिशा जिले के शिकायतकर्ताओं को बुलाया है ।

शिकायतकर्ताओं को बुलाया गया

इस नोटिस के अनुसार पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच कर रही कमेटी ने भोपाल जिले के शिकायतकर्ताओं को 16 अगस्त को बुलाया है और रायसेन सीहोर विदिशा जिले के शिकायतकर्ताओं को 17 अगस्त को बुलाया है । आप को बता दे कि यह कमेटी ग्रुप 2 सबग्रुप 4 पटवारी भर्ती परीक्षा की शिकायतों की जांच कर रही है । एक सदस्यीय जांच आयोग का पूर्व न्यायाधीश अध्यक्ष है ।

नोटिस मे क्या लिखा है

नोटिस मे लिखा है कि मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप-2 सवग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा, 2022 के संबंध में शिकायतकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि भोपाल, रायसेन, सीहोर एवं विदिशा जिलों के शिकायतकर्ता अपनी साक्ष्य देने निम्नानुसार तिथियों में प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहें ।

1. भोपाल जिले के शिकायतकर्ता : दिनांक 16 अगस्त 2023

2. रायसेन, सिहोर एवं विदिशा जिले के शिकायतकर्ता : दिनांक 17 अगस्त 2023

नोट :- शिकायतकर्ता समस्त दस्तावेज एवं आई.डी.प्रूफ अपने साथ अवश्य लायें ।

Tags

Next Story