MP : पुलिस पर हमला, महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना भी घेरा

MP : पुलिस पर हमला, महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना भी घेरा
X
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर पुलिस पर हमले की खबर है। इस बार हमलावर अज्ञात हैं। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। सांवेर के बड़ोदिया खान ग्राम में पुलिस पार्टी पर हमले की खबर आ रही है। यह हमला तब हुआ जब अवैध शराब बेचे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस थाना मोबाइल व हंड्रेड डायल वहां पकड़ने गई थी।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस पार्टी, मोबाइल व हंड्रेड डायल टीम पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है।

बताया गया है कि भीड़ को देखकर गांव की एक महिला को हार्ट अटैक आ गया। महिला को उपचार हेतु सांवेर सरकारी अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां महिला की मौत हो गयी। इससे ग्रामीण आक्रोशित हुए और थाने का घेराव किया। देर रात तक यह पूरा घटनाक्रम चलता रहा।

Tags

Next Story