MP POLICE : सौतेले भाइयों के जुर्म से पीडित बच्ची ने लगाई न्याय की गुहार, अकेली पहुंची थाने

MP POLICE : सौतेले भाइयों के जुर्म से पीडित बच्ची ने लगाई न्याय की गुहार, अकेली पहुंची थाने
X
MP POLICE : गुना। सौतेले भाइयों के जुर्म से पीडित एक मासूम बच्ची न्याय की गुहार लगाने के लिए थाने पहुंच गई। जहां बच्ची ने पुलिसकर्मियों से अपना दर्द साझा करते हुए आपबीती सुनाई।

MP POLICE : गुना। सौतेले भाइयों (Step brothers) के जुर्म (Crime) से पीडित (Victim) एक मासूम बच्ची (Girl) न्याय (Justice) की गुहार लगाने के लिए थाने पहुंच गई। जहां बच्ची ने पुलिसकर्मियों से अपना दर्द साझा करते हुए आपबीती सुनाई। बच्ची ने इस मौके पर पुलिसकर्मियों से यह भी आस लगाई कि बच्ची को कही अनाथ आश्रम भेज दिया जाए जिससे कि बेहतर ढंग से अपनी जिंदगी गुजार सके।

बच्ची की बातों को सुनते हुए पुलिसकर्मियों ने उसे सम्मान के साथ घर में ही रहने की बात कही और उसके सौतेले भाइयों को सख्ती से डांट लगाते हुए बच्ची के साथ दोबारा ऐसा व्यवहार नहीं करने की हिदायत दी। बताया जा रहा है कि जिले में गुना कोतवाली थाने पहुंची एक 10 साल की बच्ची ने रोते हुई अपनी बात पुलिसकर्मियों को बताई।

सुनाई दास्तां

बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मौत कई साल पहले हो गई थी जिससे उसकी मां ने एक दूसरे आदमी से शादी की थी। उस आदमी की पत्नी पहले ही खत्म हो गई थी और उसके दो लड़के थे। इस शादी के कुछ साल बाद बच्ची का वह सोतेला पिता भी खत्म हो गया था। अब बच्ची की मां ही अपने 3 बच्चे और सौतेले पिता के 2 बच्चों को पालती है।

बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके सौतेले भाई आए दिन उसके साथ बुरा बर्ताव करते हैं और हाथ उठाते हैं। जिससे वह बहुत दुखी रहती है। अपनी इसी पीडा को और अधिक नहीं सहन कर पाने की स्थिति में वह थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कही। बच्ची की बात को सुनते हुए थाना प्रभारी ने बच्ची को सुरक्षित उसके घर भिजवाते हुए सौतेले भाइयों को सख्ती से हिदायत दी कि अब बच्ची के साथ दोबारा ऐसा बर्ताव करने पर उन्हें सजा दी जाएगी। पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद बच्ची अपने घर लौट गई है।

Tags

Next Story