shivpuri news; MP पुलिस को मिली बड़ी सफलता,10 लाख से ज्यादा का गांजा ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार

shivpuri news; MP पुलिस को मिली बड़ी सफलता,10 लाख से ज्यादा का गांजा ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार
X
इस बारे में बात करते हुए शिवपुरी जिले की दिनारा थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल से अवैध गांजा लेकर झांसी तरफ से दिनारा तरफ आ रहे हैं। इस सूचना मिलते ही दिनारा थाना प्रभारी ने झांसी शिवपुरी हाईवे रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ा।

शिवपुरी :देशभर में इन दिनों नशे का कारोबार चरम पर है। दिन पर दिन बढ़ रहे नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में हाल ही में शिवपुरी पुलिस ने 10 लाख 90 हजार रुपये का गांजा ले जाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी से शिवपुरी में माल को खपाने के लिए आए थे। इस दौरान शिवपुरी पुलिस ने आपनी सूझ भूझ से आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।

मुखबिर की सूचना पर लिया एक्शन

बता दें कि दोनों आरोपी अलग अलग जगह के रहने वाले है। इसके साथ ही दोनों लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहे है। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही इस बारे में बात करते हुए शिवपुरी जिले की दिनारा थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल से अवैध गांजा लेकर झांसी तरफ से दिनारा तरफ आ रहे हैं। इस सूचना मिलते ही दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने झांसी शिवपुरी हाईवे रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ा। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। साथ ही उनके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा रहा है।

पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

इसके साथ ही दिनारा पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों में से एक आरोपी दिव्यांग है। जिसका नाम राजकुमार पुत्र बाली सेन उम्र 35 साल हैं, जो की शिवपुरी जिले का रहने वाला है। तो वही अन्य व्यक्ति का नाम दिनेश पुत्र शिवलाल सेन है। जो की ग्राम गढी थाना पिछोर जिला ग्वालियर का रहने वाला है। दोनों आरोपियों के पास से करीबन 10 किलो 868 ग्राम का गांजा जब्त किया गया है। साथ ही दोनों लोगों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Next Story