GWALIOR; MP पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो अलग स्थानों से 47 और 17 लाख रूपए के नए और पुराने नोट किए जब्त

GWALIOR; MP पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो अलग स्थानों से 47 और 17 लाख रूपए के नए और पुराने नोट किए जब्त
X
मप्र पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हाल ही में दो युवकों क पास से 47 और 17 लाख रूपए कैश बरामद किया। जिन्हे तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक आरोपियों ने यह नहीं बताया कि ये पैसा कहा और किस लिए ले जाया जा रहा था।

जबलपुर ;मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है। शहर भर में लगातार पुलिस की टीम चप्पे चप्पे पर नजर रखी हुई है। ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की समस्या न हो। इसी कड़ी में मप्र पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हाल ही में दो युवकों क पास से 47 और 17 लाख रूपए कैश बरामद किया। जिन्हे तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक आरोपियों ने यह नहीं बताया कि ये पैसा कहा और किस लिए ले जाया जा रहा था। फ़िलहाल पुलिस इस मामल में जांच कर रही है।

पुराने नोट के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों को पुलिस ने अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया है। पहले आरोपी को पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्वालियर शहर के जलालपुर के पास पकड़ा, इस दौरान युवक के पास करीबन 47 लाख रुपए के 500 और 1000 के पुराने नोट के बंडल बरामद किये गए। ये वो नोट हैं जो नोटबंदी के दौरान बंद हो गए थे। पुलिस को आशंका है कि इन रुपयों का इस्तेमाल चुनावों में किया जाना था।

17 लाख 40 हजार रुपए कैश पुलिस ने किया जब्त

इसके साथ ही खरगोन पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान एक युवक को 17 लाख रूपए कैश के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया औरआरोपी को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि जिले के ओरंगपुरा स्थित चेकपोस्ट पर एफएसटी और कोतवाली पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अनाज व्यापारी संजू अग्रवाल की कार की तलाशी लेने पर 17 लाख 40 हजार रुपए मिले। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है तो वही दूसरी इसकी सूचना तत्काल इनकम टैक्स विभाग को दी गई। व्यापारी से कैश जब्त कर पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story