MP CRIME : निड़र आरक्षक ने इनामी बदमाश को गोलियां लगने के बावजूद दबोचा, की जा रही प्रशंसा

MP CRIME : ग्वालियर। पुलिस (Police) के एक जवान (Young man) ने अपनी जान पर खेलते हुए एक इनामी शातिर अपराधी (Criminal) को दबोच (Arrest) लिया। शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए कॉन्स्टेबल जवान ने जब उसे रोकने की कोशिश (Try) की तब अपराधी ने अवैध हथियार से गोलियाॅं चला दी। इसके बाद भी जवान ने अपराधी को दबोच लिया। जवान के इस कारनामे की सभी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।
5 हजार रुपए के इनामी बदमाश ने खुद को बचाने के लिए कॉन्स्टेबल पर 2 गोलियॉं दागी थी। एक गोली कॉन्स्टेबल जवान के सिर को छूते हुए निकल गई और एक गोली पेट को पार करते हुए निकली गई। इस हादसे से भी नहीं डरे कॉन्स्टेबल ने अपराधी को जाने नहीं दिया और उसे दबोच लिया। गंभीर हालत में जवान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां डाक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है।
शातिर अपराधी है पवन जाटव
ग्वालियर के हस्तिनापुर क्षेत्र में देर रात डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपराधी पवन जाटव को पकडने के लिए घेरा बंदी की थी। इसके लिए पुलिस ने 2 टीमें बनाई थी रात के समय बदमाश जब रास्ते में अपनी बाईक से आया तब पुलिसकर्मी सचेत हुए और उसे पकड़ने के लिए कोशिश करने लगे। इस बीच सबसे आगे रहे आरक्षक कपिल जाधव पर बदमाश ने तुरंत ही फायरिंग कर दी।
बदमाश द्वारा की गई फायरिंग से घायल होने के बावजूद भी आरक्षक कपिल निडरता से आगे बढे और उसे दबोच लिया। इस बीच उनके पीछे रहे सभी पुलिसकर्मियों ने बदमाश को हिरासत में ले लिया और घायल आरक्षक को तुरंत ही अस्पताल के लिए रवाना किया। घायल आरक्षक की प्रशंसा करते हुए एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि आरक्षक की स्थिति खतरे से बाहर है। उनका इलाज अभी जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS