Mp Police : पूर्व विधायक की रहस्यमय मौत के बाद ड्राइवर का फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस हो रही परेशान

Mp Police : पूर्व विधायक की रहस्यमय मौत के बाद ड्राइवर का फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस हो रही परेशान
X
Mp Police : रायसेन। बरेली विधानसभा से भाजपा से पूर्व विधायक रहे भगवत सिंह पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की घटना के 3 दिन बाद उनके निजी वाहन के ड्राइवर ने भी आत्महत्या कर ली है।

Mp Police : रायसेन। बरेली विधानसभा से भाजपा से पूर्व विधायक (ex mla) रहे भगवत सिंह पटेल (bhagwat singh patel) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की घटना (case) के 3 दिन बाद उनके निजी वाहन के ड्राइवर (driver) ने भी आत्महत्या (suicide) कर ली है। मृतक विधायक के ड्राइवर की मौत की घटना सामने आने के बाद पुलिस महकमा भी परेशान है कि आखिर माजरा क्या है। फिलहाल पुलिस भी इसे आत्महत्या मान कर चल रही है।

मृतक विधायक की मौत के खुलासे को लेकर पुलिस की टीम पहले से ही मामले को सुलझाने में जुटी है कि अखिर उनकी मौत कैसे हुई तो वहीं अब उनके ड्राइवर रहे बिहारीलाल केंवट का शव एक पेड पर लटकते मिलने से पुलिस भी हैरान है। जिससे अब पूर्व विधायक की मौत के रहस्य और भी गहरे होते पुलिस को दिख रहे हैं।

कई सालों से था नौकरी पर

पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बरेली तहसील के ग्राम मांगरोल में नर्मदा नदी के तट के पास बबूल के पेड़ पर एक शव लटका हुआ मिला है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को तहकीकात के दौरान पता चला कि मृतक बिहारीलाल केंवट मृतक पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल का वाहन चालक था। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिसकर्मियों ने ऊंचे लेवल के अधिकारियों को दी।

घटना की जानकारी सामने आने के बाद अब पुलिस के लिए पूर्व विधायक की मौत और उनके ड्राइवर रहे बिहारीलाल केंवट का शव मिलने से पर्दापाश करने की कडी चुनौतियों का सामना करना पड सकता है। मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक बिहारीलाल यहां के ग्राम अलीगंज का रहने वाला था और पिछले कई सालों से वह विधायक के यहां नौकरी पर था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मर्चुअरी रवाना कर दिया है।


Tags

Next Story