MP Poliics : लांजी विधानसभा मे भाजपा की बढ़ी मुसीबत , पूर्व विधायक ने पार्टी प्रत्याशी का किया विरोध

MP Poliics : लांजी विधानसभा मे भाजपा की बढ़ी मुसीबत , पूर्व विधायक ने पार्टी प्रत्याशी का किया विरोध
X
एक सीट बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा है । जहां पर पार्टी ने राजकुमार कर्राहे को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है । लेकिन इस उम्मीदवारी के बाद पूर्व विधायक रमेश भ़टोरे ने इस टिकट का विरोध शुरू कर दिया है और रामकुमार को भगोड़ा और गद्दार तक बता दिया है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है । इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनाव की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है । इसमें 39 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम जारी हुए हैं । लेकिन इस सूची के जारी होने के बाद कई सीटों पर पार्टी को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है ।

ऐसी ही एक सीट बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा है । जहां पर पार्टी ने राजकुमार कर्राहे को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है । लेकिन इस उम्मीदवारी के बाद पूर्व विधायक रमेश भ़टोरे ने इस टिकट का विरोध शुरू कर दिया है और रामकुमार को भगोड़ा और गद्दार तक बता दिया है ।

आपको बता दे की राजकुमार कर्राहे ने कुछ दिनों पहले ही भाजपा पार्टी में अपनी अहमियत कम होते देखा और आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली । लेकिन टिकट से कुछ घंटे पहले ही वह दोबारा भाजपा में आए और कुछ घंटे बाद ही उन्हें टिकट मिल गया । जिससे पूर्व विधायक रमेश भटेरे खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं । इसके लिए उन्होंने फेसबुक पोस्ट भी डाली है और कार्यकर्ता सम्मेलन में भी अपनी बातों को रखा है । अब देखना यह है कि रमेश भटेरे लांजी विधानसभा में भाजपा के लिए किस प्रकार से मुसीबत खड़ी करते हैं ।

Tags

Next Story