MP Political News : विपक्षी दिग्गजों की मुलाकात से गरमाई प्रदेश की राजनीति , क्या होने वाला है बड़ा उलटफेर !

MP Political News : विपक्षी दिग्गजों की मुलाकात से गरमाई प्रदेश की राजनीति , क्या होने वाला है बड़ा उलटफेर !
X
यह मुलाकात हुई है मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा और नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ गोविंद सिंह पटेल के बीच । यह मुलाकात गृहमंत्री के निवास पर हुई है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश (MP Political News) में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर प्रदेश में राजनैतिक गरमागरमी बढ़ी हुई है । इस क्रम में कांग्रेस (mp congress) और भाजपा (mp bjp) दोनों के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं । दोनों दलों के नेताओं के द्वारा एक दूसरे दल के नेताओं पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है । लेकिन जब दोनों विपक्षी दलों के बड़े नेताओं की मुलाकात की खबर सामने आती है तो इसके कई सियासी मायने लगाए जाते हैं । चाहे वह मुलाकात व्यक्तिगत या अनौपचारिक ही क्यों ना हो । ऐसे ही दो धुरंधरों की मुलाकात ने प्रदेश में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है ।

यह मुलाकात हुई है मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) और नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ गोविंद सिंह पटेल (govind singh ) के बीच । यह मुलाकात गृहमंत्री के निवास पर हुई है । इस मुलाकात के बाद जब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया को बताया कि हमारे संबंध बहुत पुराने और घनिष्ठ हैं । हम एक दूसरे से हमेशा मिलते जुलते रहते हैं । जब उनसे मुलाकात के विषय में पूछा गया तो उन्होंने बस इतना ही कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के थाना और पुलिस से संबंधित कुछ मामले थे । मैंने गृहमंत्री से उस विषय में चर्चा की है ।

एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष ने सफाई दी है। दूसरी तरफ इस पर राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना कुछ और है । वह इसके कई मायने निकाल रहे हैं । उनका मानना है कि कांग्रेस में फैली हुई गुटबाजी को लेकर इन दोनों के बीच में गंभीर चर्चा हुई है । लेकिन इसको कोई सत्य नहीं मान रहा है । इस चर्चा को बल मिल रहा है क्यूंकि हाल ही में ग्वालियर में प्रियंका गांधी की सभा में जिस तरह से गुटबाजी दिखाई थी उससे यह सारे कजास लग रहे हैं ।

Tags

Next Story