mp politics : आम आदमी पार्टी के पंजाब राज्यमंत्री की कार पर हमला, प्रदेश दौरे पर हैं जिद्दा

mp politics : आम आदमी पार्टी के पंजाब राज्यमंत्री की कार पर हमला, प्रदेश दौरे पर हैं जिद्दा
X
mp politics : खंडवा। आम आदमी पार्टी के एक बडे नेता की कार पर हमला किया गया है। हमलावरों ने आप पार्टी के राज्य मंत्री की कार को निशाना बनाते हुए तोडफोड की है और कार के अंदर रखा सामान चोरी भी कर लिया है।

mp politics : खंडवा। आम आदमी पार्टी (aam admi party) के एक बडे नेता (leader) की कार (car) पर हमला (attack) किया गया है। हमलावरों ने आप पार्टी के राज्य मंत्री (minister) की कार को निशाना बनाते हुए तोडफोड की है और कार के अंदर रखा सामान चोरी भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले आरोपी पिछले 4 दिनों से इस घटना को अंजाम देने के लिए रैकी कर रहे थे। गनीमत यह रही कि इस हमले में मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

बताया जा रहा है कि खंडवा जिल में पंजाब के राज्यमंत्री नवदीप सिंह जिद्दा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। जिद्दा को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश की जिम्मेदारी पार्टी की ओर से दी गई है। जिसके लिए वह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए रणनीतियॉं बना रहे हैं।

भाजपा पर लगाया आरोप

खंडवा दौरे पर नवदीप जिद्दा एक हफ्ते के लिए आये हुए हैं। हमलावारों ने उनकी कार की तोडफोड करते हुए कार के अंदर रखा सामान कार के कागजात सहित अन्य कीमती वस्तुऐं अपने साथ ले गये। कार में हुई तोडफोड की घटना का वीडियो भी बनाया गया है।

मंत्री की कार पर हुए हमले को लेकर उन्होंने इसे भाजपा की करतूत बताया है। जिद्दा का बयान है कि शिवराज सरकार चुनावों को लेकर डरी हुई है। जिद्दा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में भाजपा बहुत कमजोर महसूर कर रही है इस लिये यह हमला कराया गया है। हमले की निंदा करते हुए जिद्दा ने पुलिस शिकायत की बात कही है। पुलिस शिकायत के बाद आरोपियों की धरपकड की जा सकती है।

Tags

Next Story