MP Politics : अरूण यादव के भाजपा पर लगातार हमले जारी , जानें अब क्या लगाया आरोप

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर चल रही है । एक तरफ जहां कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को सामने लाया जा रहा है तो भाजपा के द्वारा भूतकाल में रहे कांग्रेस की सरकारों की विफलताओं को गिनाया जा रहा है ।
इसी क्रम में अब पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण सुभाष यादव के द्वारा एक बार फिर बयान सामने आया है । पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण सुभाष यादव ने कहा है कि प्रदेश भर से लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं । इसी क्रम मे आज निवाड़ी, सागर, दतिया जिले के प्रभावशाली नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है । अब बीजेपी में भगदड़ मची है ।
मंत्रिमंडल के विस्तार पर बोलते हुए अरुण यादव ने कहा इसी भगदड़ को रोकने का प्रयास बीजेपी कर रही है । तभी यह मंत्रीमंडल विस्तार किया जा रहा है । बुंदेलखंड में खड़गे जी की सभा में मिला जन समर्थन प्रदेश में चल रही बदलाव की बयार को दिखा रहा है ।
कांग्रेस के टिकट वितरण पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण सुभाष यादव ने कहा कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ने वाला है यह तो कांग्रेस में हाई कमान ही तय करने वाला है । लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि इस बार प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है । आज भाजपा राज में किसान हर तरीके से परेशान है । केंद्र सरकार के द्वारा तो प्याज पर एक्साइज ड्यूटी लगाई जा रही है । केंद्रऔर राज्य सरकार दोनों ही किसानों के विषय में सोचने में असमर्थ रही है । सिर्फ किसान ही नहीं हर वर्ग सरकार से परेशान है । यहां तक की कई सरकारी विभागों के कर्मचारियों को भी कई समय से वेतन नहीं मिला है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS