MP Politics : प्रदेश भर से पूछिए किसी ने सुना कि मैंने कोई ‘करप्शन’ किया है?

भोपाल। पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आए थे, उन्होंने मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए। ये मप्र भाजपा ने लगवाए थे। छिंदवाड़ा के लोगों से पूछ लीजिए या फिर प्रदेश भर के लोगों से पूछ लीजिए, कभी आपने सुना है मेरे विषय में कि कोई करप्शन किया है या फिर आचरण पर कोई आरोप हो। नाथ सोमवार को झाबुआ में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का तो हम स्वागत करते हैं
उन्होंने कहा कि मैं गर्व से कह सकता हूं कि मेरे 44 साल के राजनीतिक जीवन में मुझ पर कोई आरोप नहीं लगा पाया, अंगुली नहीं उठा पाया, यह लोग जब देख रहे हैं कि कमलनाथ के विषय में बोलने के लिए कुछ नहीं है तो करप्शन की बातें कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी के मामले में कहा कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री रहा हूं। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का तो हम स्वागत करते हैं, परंतु लोकसभा को इस पर नोटिफिकेशन को 2 दिन पहले जारी कर देना चाहिए था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS