MP Politics : असम सीएम की राहुल गांधी को नसीहत , बताया हिंदू सम्राट बनने का तरीका

MP Politics : असम सीएम की राहुल गांधी को नसीहत , बताया हिंदू सम्राट बनने का तरीका
X
भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि राहुल गांधी के पास हिंदू हृदय सम्राट बनने का मौका है। स्टालिन और DMK को गठबंधन से निकालें।

भोपाल । मध्य प्रदेश ( mp news ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( MP ELECTION) होने है । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर चल रही है । एक तरफ जहां कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को सामने लाया जा रहा है तो भाजपा के द्वारा भूतकाल में रही कांग्रेस की सरकारों की विफलताओं को गिनाया जा रहा है ।

राहुल गांधी के पास हिंदू हृदय सम्राट बनने का मौका

इसी क्रम में अब भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि राहुल गांधी के पास हिंदू हृदय सम्राट बनने का मौका है। स्टालिन और DMK को गठबंधन से निकालें।

दरअसल असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लेने मप्र के जबलपुर पहुंचे थे जहां पर उन्होने जनता को संबोधित भी किया और इस संबोधन में उन्होने कांग्रेस और राहुल गांधी को बड़ी नशीहत दे डाली ।

हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन का मापदंड बदल गया है यह भाजपा नही सनातन के खिलाफ लड़ रहे है यह चाहते है कि हजारों साल पुरानी परंपरा को खत्म किया जाए । लेकिन यह नही हो सकता है । I.N.D.I.A गठबंधन को यह समझना होगा सनातन की जड़े बेहद गहरी है । साथ ही उन्होने राहुल गांधी को नसीहत भी दी और कहा कि राहुल गांधी के पास हिंदू हृदय सम्राट बनने का मौका है। स्टालिन और DMK को गठबंधन से निकालें।

Tags

Next Story