Avdesh Nayar Join Bjp : भाजपा को लगने जा रहा फिर बड़ा झटका , दतिया और सागर के ये बड़े नेता होंगे कांग्रेस मे शामिल

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर दोनों ही पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है । इसी के चलते दोनों ही दलों में नेताओं का आदान-प्रदान भी जारी है । दोनों ही पार्टियों के यह प्रयास है कि दूसरे दलों के जनाधार वाले नेताओं को अपने दल में जोड़ा जाए ।
अवधेश नायक ने भाजपा छोड़ दी
ऐसी ही एक खबर मध्य प्रदेश के दतिया से सामने आ रही है । जहां बीजेपी के दिग्गज नेता रहे अवधेश नायक ने भाजपा छोड़ दी है और इसके साथ ही आज वह भोपाल में स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करने जा रहे है ।
आज कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं
वरिष्ठ नेता के पार्टी छोड़ने से भाजपा को बड़ा झटका माना जा रहा है । अवधेश नायक पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं । बताया जा रहा है कि अवधेश नायक के साथ दतिया विधानसभा के सैकड़ो कार्यकर्ता आज कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं ।
अवधेश नायक ने 1993 मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेने के बाद अपनी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अवधेश नायक भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर दतिया नगर पालिका मैं पार्षद के पद पर विजई हुए । 2003 में अवधेश नायक पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना विश्वास जताया और अवधेश नायक विधानसभा का चुनाव लड़े । कुछ ही मतों से अवधेश नायक यह चुनाव हार गए । 2008 में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भारतीय जनता पार्टी ने दतिया विधानसभा से टिकट दिया । उमा भारती के बेहद करीबी माने जाने वाले अवधेश नायक उमा भारती के साथ भारतीय जनशक्ति पार्टी में पहुंचे और भारतीय जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े । इस चुनाव में भी अवधेश को पराजय मिली।
2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान पुनः अवधेश नायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए । तभी से वह पार्टी की सेवा में जुट गए। 2018 के चुनाव में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से अवधेश के मतभेद पैदा हो गया और अवधेश की गृहमंत्री से पटरी नहीं बैठी। आज अवधेश नायक ने बगावती स्वर अपनाते हुए भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह दिया है ।
सागर में भी भाजपा को लगेगा झटका
इसके साथ ही दूसरी खबर सागर से सामने आ रही हैं । जहां भाजपा को एक और झटका लगा है । भाजपा से निष्कासित चल रहे किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार धनोरा अब कांग्रेसी होने जा रहे हैं । वह आज कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे ।
बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता स्वयं पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिलाने वाले है । चुनावी साल में भाजपा के लिए यह बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS