MP Politics : भाजपा को लगा बड़ा झटका , पूर्व राज्यपाल की बहू ने दिया इस्तीफा , कांग्रेस मे होंगी शामिल

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधान सभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है । एक तरफ जहां भाजपा की तरफ से विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में लगी है ।
इसी बीच प्रदेश मे नेताओं का भी दलबदल का सिलसिला जारी है जिस क्रम में भाजपा को बड़ा झटका लगा है । भाजपा नेत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रहे राम नरेश यादव की बहू एवं निवाड़ी जिले की जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव ने भाजपा छोड़ दी है इसके बाद उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की है ।
मीडिया से बात करते हुए जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव ने कहा कि उनके द्वारा भाजपा को त्यागपत्र भेज दिया गया है । वह भाजपा की रीति नीति और नेतृत्व से बेहद नाखुश है । इलके साथ ही उनके द्वारा भाजपा पर कई आरोप भी लगाए गए हैं । आपको बता दे की कुछ समय पहले रोशनी यादव की पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल हो गई थी । तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि रोशनी यादव कांग्रेस ज्वाइन कर सकती हैं। अब खबर आ रही है कि वह 24 अगस्त को कांग्रेस मे शामिल होने जा रही है ।

रोशनी यादव ने भाजपा जिला अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपते हुए लिखा है कि बहुत दुखी मन से आहत होकर में आजपा की सदस्यता त्याग रही हूं। मेरे राजनीतिक सफर में कई अनुभव मुझे भाजपा में रहते मिले, जिसके लिए में आजीवन आभारी रहूंगी लेकिन गत कुछ वर्षों से शीर्ष नेतृत्व का कार्यकताओं और आम जनमानस के प्रति निराशा, नीति और नेतृत्व में उदासीनता, महिलाओं के प्रति दिखावटी योजना एवं उनके प्रति बढ़ते अत्याचार को देखकर मैं आहत हूं, भाजपा की सदस्य होकर रोजाना जनता से उठ रहे बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई के सवालों का उत्तर देने में असमर्थ हूं। कार्यकर्ता केंद्रित दल अब नेता केन्द्रित है। जनता का ना प्रदेश सरकार में विश्वास है ना केंद्र सरकार पर जिस दल से जनता खुश नहीं है उस दल में रहकर सेवा नहीं किया जा सकता है। भाजपा सरकार में भाजपा संगठन के ही कार्यकताओं की अनदेखी और उनके साथ दवैत व्यवहार के चलते प्रदेश में भाजपा की लगातार छवि खराब हो रही है। आजपा कार्यकर्ता जब भी संगठन के उच्च अधिकारियों से या सरकार के मंत्रियों और नेताओं से अपनी समस्या साझा करते हैं, तो मंत्री और नेता तथा पदाधिकारी निराकरण को दूर उनकी बात तक नहीं सुनते कार्यकर्ताओं की इस स्तर की उपेक्षा से मैं आहत हूं। निवाड़ी जिले की जनता लगातार भाजपा शासन में स्वयं को पीड़ित महसूस कर रही है। चूंकि जनता की पीड़ा मेरी अपनी भी पीड़ा है। इसलिए नेतृत्व को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता एवं जिला उपाध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा साँप रही हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS