MP Politics : भाजपा को लगा बड़ा झटका , अब आरएसएस के पूर्व प्रचारक और स्वयंसेवकों ने बनाई नई पार्टी

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है । जिसकों लेकर कई राजनीतिक गतिविधियां हो रही है । कभी कोई नेता पार्टी बदल रहा है तो कभी कोई अपना दल बना रहा है और यह सब सत्ता में काबिज भाजपा में ज्यादा दिख रहा है । इसी क्रम में अब भाजपा को बहुत ज्यादा झटका लगा है और यह झटका भाजपा का आधार कहे जाने वाले आरएसएस से आया है ।
आरएसएस के पूर्व प्रचारक और स्वयंसेवकों (Former RSS pracharaks and volunteers) ने नई पार्टी बनाई है । इस नई पार्टी में आरएसएस के कई पूर्व प्रचारक शामिल हैं जिन्होने कल 10 सितंबर को भोपाल में पार्टी का गठन किया है । इस राजनेतिक पार्टी का नाम जनहित पार्टी (Janhit Party) रखा गया है ।
इस पार्टी की गठन बैठक कल भोपाल में हुई जहां इसके पांच सूत्रीय एजेंडा तय किए गए हैं। यह 5 एजेंडा शिक्षा , स्वास्थ्य , दंडनीति , अर्थव्यवस्था , शांति पर्व महाभारत है । इन्ही विचारों के तहत पार्टी अब जनता के बीच जाने वाली है ।
इस बैठक में साफ तौर पर दिख सकता था कि बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से आरएसएस के पूर्व प्रचारक और स्वयंसेवक आए हुए है । जिससे आरएसएस के दो फाड़ होते लग रहे है । आरएसएस हमेशा से भाजपा के केडर निर्माण और चुनावी प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । जिसकें कारण यह आरएसएस के पूर्व प्रचारक और स्वयंसेवकों की बगावत भाजपा को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है । खासकर मध्य प्रदेश जैसे राज्य में जहां पर आरएसएस के स्वयंसेवकों की अच्छी खासी संख्या है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS