MP POLITICS : भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कमलनाथ पर लगाये गंभीर आरोप, परीक्षण लीक करने सहित मुद्दों पर घेरा

MP POLITICS : भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कमलनाथ पर लगाये गंभीर आरोप, परीक्षण लीक करने सहित मुद्दों पर घेरा
X
MP POLITICS : भोपाल। भाजपा के दिल्ली उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने अपने एक वीडियो में पीसीसी चीफ कमलनाथ के इतिहास का जिक्र करते हुए उन पर जमकर निशाना साधा है। कपिल मिश्रा ने अपने बयान में कमलनाथ पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है।

MP POLITICS : भोपाल। भाजपा (Bjp) के दिल्ली (Delhi) उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने अपने एक वीडियो में पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kaml Nath) के इतिहास (History) का जिक्र करते हुए उन पर जमकर निशाना साधा है। कपिल मिश्रा ने अपने बयान में कमलनाथ पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है।

इस वीडियो में कपिल मिश्रा खुद ही यह आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं कि सीआईए को किसने लीक किया, भारत के न्यूक्लियर प्रोग्राम की जानकारी किस शख्स ने लीक की। कमलनाथ का जिक्र करते हुए कपिल मिश्रा ने जनता के सामने कई सवाल रखे हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि किसने भिंडरावाले की फंडिंग किसने की, सिखों के नरसंहार का आरोपी कौन है।

10 मिनट का वीडियो

अगस्तावेस्टलैंड घोटाले का आरोप लगाते हुए मिश्रा ने लिखा है कि किसके रिश्तेदारों का नाम इस घोटाले में है। कौन है मध्य प्रदेश और देश का गुनाहगार। कपिल मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कमलनाथ पर कई सवाल खड़े किए हैं। उल्लेखित मुद्दों पर बात करते हुए मिश्रा ने प्रदेश की जनता के सामने अपने विचार रखने की कोशिश की है। जिसमें कपिल मिश्रा ने प्रदेश की जनता को यह याद दिलाने की कोशिश की है कि इस मामले में कमलनाथ के बारे में जनता क्या सोचती है।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने 10 मिनट तक के इस वीडियो में कमलनाथ के केंद्रीय मंत्री रहते हुए परमाणु परीक्षण की लीक की गई जानकारी पर अपनी बात को रखते हुए कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। कपिल मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस के शासनकाल में कमलनाथ की चक्की में देश की जनता पिस रही थी।


Tags

Next Story