MP Politics : भाजपा विधायक ने दिग्विजय सिंह को बताया कालनेमि , कही यह बातें

MP Politics : भाजपा विधायक ने दिग्विजय सिंह को बताया कालनेमि , कही यह बातें
X
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को कालनेमि बता दिया है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( mp election) होने वाले हैं । जिसको लेकर कांग्रेस ( mp congress ) और भाजपा ( mp bjp ) दोनों के ही नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं । इस क्रम में मध्य प्रदेश का यह विधानसभा चुनाव लगातार हिंदुत्व पर केंद्रित होता जा रहा है । इसके साथ ही कई बयानबाजी भी जारी है । जिस क्रम मे भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को कालनेमि बता दिया है ।

बजरंग दल पर दिया था बयान

दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ( digvijay singh ) का बजरंग दल ( bajrang dal ) को लेकर एक बयान सामने आया था । जिस पर उन्होंने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर बजरंग दल पर बैन नहीं लगाया जाएगा । बजरंग दल में भी कुछ अच्छे लोग हो सकते हैं ।

दिग्विजय सिंह आप कालनेमि हो

अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने जबाब देते हुए है कि कहा कि दिग्विजय सिंह आप कालनेमि हो। आप समझते हो कि मीठा बोलोगे तो हिंदू तुम्हें वोट दे देगा, लेकिन ऐसा नहीं होगा। तुम वही हो जो रामलला के मंदिर में बाधा खड़े करते थे। तुम वही हो जो कार सेवकों को गोलियों से भुजवाते थे। तुम वही हो जो गोधरा कांड पर मालाएं पहनने थे। तुम्हारे किसी भी आचरण से हिंदू प्रभावित होने वाला नहीं है।


Tags

Next Story