MP Politics : भाजपा चुनाव के लिए नेतृत्व का चेहरा भी बाहर का दिखा रही है , पीसीसी चीफ का शिवराज सरकार पर तंज

MP Politics : भाजपा चुनाव के लिए नेतृत्व का चेहरा भी बाहर का दिखा रही है , पीसीसी चीफ का शिवराज सरकार पर तंज
X
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर भाजपा और शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है और कहा है कि मप्र में भाजपा चुनाव के लिए नेतृत्व का चेहरा भी बाहर का दिखा रही है; प्रचार के लिए मंत्री और विधायक भी बाहर से ला रही है; बाहरियों को ज़्यादा महत्व देने के कारण संगठन में भी आपस में ठनी हुई है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश ( mp news ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( MP ELECTION) होने है । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर चल रही है । एक तरफ जहां कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को सामने लाया जा रहा है तो भाजपा के द्वारा भूतकाल में रही कांग्रेस की सरकारों की विफलताओं को गिनाया जा रहा है ।

इसी क्रम में अब पीसीसी चीफ और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ( kamalnath ) ने एक बार फिर भाजपा और शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है और कहा है कि मप्र में भाजपा चुनाव के लिए नेतृत्व का चेहरा भी बाहर का दिखा रही है; प्रचार के लिए मंत्री और विधायक भी बाहर से ला रही है; बाहरियों को ज़्यादा महत्व देने के कारण संगठन में भी आपस में ठनी हुई है ।

दरअसल भाजपा के द्वारा प्रदेश मे लगातार बाहर से नेताओं को चुनावी कमान संभालने के लिए बुलाया जा रहा है । इस क्रम मे केंद्रीय मंत्री से लेकर अन्य राज्यों के विधायक भी प्रदेश मे चुनाव की जिम्मेदारियां निभा रहे है और लगातार दौरे कर रहे है । इसी पर निशाना साधते हुए पीसीसी चीफ ने ट्विट किया और लिखा कि मप्र में भाजपा चुनाव के लिए नेतृत्व का चेहरा भी बाहर का दिखा रही है; प्रचार के लिए मंत्री और विधायक भी बाहर से ला रही है; बाहरियों को ज़्यादा महत्व देने के कारण संगठन में भी आपस में ठनी हुई है… मतलब सब कुछ बाहर से… ये भाजपा के सत्ता से बाहर जाने के स्पष्ट संकेत हैं.

अब क्या भाजपा मतदाता भी बाहर से लाएगी क्योंकि मप्र के सतर्क मतदाता तो अब इनके झाँसे में नहीं आनेवाले और न ही भाजपा को कोई चुनावी-घपला करने देंगे. इस बार मप्र का हर एक मतदाता सजग है क्योंकि इस चुनाव से उसका और मप्र का भविष्य तय होना है।

Tags

Next Story