MP POLITICS : कांग्रेस के आरोप पत्र और टोल फ्री नंबर पर भाजपा का तंज, 420 का अंक बना मुद्दा

MP POLITICS : कांग्रेस के आरोप पत्र और टोल फ्री नंबर पर भाजपा का तंज, 420 का अंक बना मुद्दा
X
MP POLITICS : भोपाल। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किये गये एक पोस्टर को लेकर तंज कसा है। नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस के द्वारा जारी किये गये एक टोल फ्री नंबर के अखिरी के अंकोें को लेकर ट्वीट कर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।

MP POLITICS : भोपाल। भाजपा (Bjp) प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने कांग्रेस पार्टी (Congress) द्वारा जारी किये गये एक पोस्टर (Poster) को लेकर तंज (Tuned) कसा है। नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस के द्वारा जारी किये गये एक टोल फ्री नंबर के अखिरी के अंकोें को लेकर ट्वीट कर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।

420 अंकों वाले इस नंबर को लेकर कांग्रेस ने पोस्ट किया है। जिस पर भाजपा अब पलटवार करने से नहीं चूक रही है। कांग्रेस पार्टी के टोल फ्री नंबर के जारी होने के बाद पलट का वार करते हुए नरेन्द्र सलूजा ने कांग्रेस पार्टी को ही 420 बताया है। अब कांग्रेस का यह टोल फ्री नंबर भी सुर्खियों का विषय बना हुआ है।

कमलनाथ पर साधा निशाना

सलूजा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी नंबर और पोस्ट जिसमें यह लिखा है, मत सहो अत्याचार अब करो प्रहार। कांग्रेस ने इसी पोस्टर में आगे लिखा है कि मध्यप्रदेश को बचाने के लिए इस नंबर पर घंटी बजाओ। कांग्रेस द्वारा जारी किए गए इस नंबर के लास्ट के अंकों में 420, 420 का अंक 2 बार आया है। जिस पर नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कांग्रेस द्वारा आज जारी नंबर से खुद ही पता चल रहा है कि वह 420 हैं।

इसके साथ ही सलूजा ने कांग्रेस द्वारा भाजपा के खिलाफ जारी किये गये आरोप पत्र को लेकर भी कमलनाथ का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस ने आरोप पत्र जारी किया। जब मीडिया ने आरोपों के संबंध में सवाल पूछा तो कहने लगे कि ख़ुद ही पढ़ लो। इस शब्द में वह कमलनाथ की ओर इशारे कर रहे हैं। सलूजा ने आगे लिखा कि जब सारे आरोप ही झूठे है, किसने लिखे यह भी पता ही नहीं तो बताते भी तो कैसे।

Tags

Next Story