MP Politics : ग्वालियर में देर शाम हुई भाजपा की बड़ी बैठक , तोमर सहित यह बड़े नेता हुए शामिल

MP Politics : ग्वालियर में देर शाम हुई भाजपा की बड़ी बैठक , तोमर सहित यह बड़े नेता हुए शामिल
X
मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है । इसके चलते भाजपा के द्वारा कल देर शाम ग्वालियर चंबल संभाग में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया था ।

ग्वालियर । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है । इसके चलते भाजपा के द्वारा कल देर शाम ग्वालियर चंबल संभाग में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया था ।

तोमर सहित कई नेता रहे मौजूद

इस बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह ,गुजरात सह प्रभारी जय भान सिंह पवैया मौजूद थे । इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग के 55 पदाधिकारी को इस बैठक में बुलाया गया था ।

ग्वालियर चंबल संभाग को बहुत महत्वपूर्ण मान रही भाजपा

सूत्रों का कहना है कि भाजपा ग्वालियर चंबल संभाग को बहुत महत्वपूर्ण मान रही है । यहां की 34 सीटों में भाजपा अधिकतर जीतना चाहती है । इस को लेकर भाजपा लगातार ग्वालियर चंबल संभाग में फोकस बनाए हुए हैं । चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसी संभाग से आते हैं । ऐसी बैठकों के आयोजन के द्वारा इन दोनों नेताओं के तालमेल को भी बेहतर बनाया जा रहा है और आगे की रणनीति भी तैयार की जा रही है ।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने के क्या कहा

इस बैठक के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर चंबल की सभी सीटों पर भाजपा की ही जीत होगी । प्रदेश में भी भाजपा दो तिहाई से अधिक बहुमत से जीत हासिल करने वाली है ।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा

इस बैठक के बारे में बताते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कहा कि भाजपा का मुख्य लक्ष्य बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को उत्साहित करना है । इसी एजेंडा पर हमारी आज चर्चा हुई है । सभी दिग्गज नेताओं ने चुनावी मंथन किया है । इस अंचल में कांग्रेस पिछले 20 सालों में हमसे ज्यादा वोट लेकर नहीं आ पाई है । लेकिन 2018 में अलग विषय था क्योंकि कांग्रेस नेता लोगों को गुमराह किया था और तब महाराज भी कांग्रेस में थे । लेकिन अबकी बार कांग्रेस का सुपड़ा साफ होगा ।

केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने क्या कहा

इस बैठक के बारे में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया को बताया कि भाजपा की संभागीय बैठकों का जो दौर चल रहा था वह आज पूरा हो गया है । पूरे मध्य प्रदेश में बैठकों को पूर्ण किया जा चुका है । भाजपा द्वारा बूथ तक के कार्यक्रमों की रणनीति बना ली गई है और इन कार्यक्रमों की जानकारी भी कार्यकर्ताओं तक पहुंच चुकी है । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बेहद परिश्रमी है और उनके परिश्रम और जनता के आशीर्वाद से भाजपा दोबारा मध्य प्रदेश की सत्ता में काबिज होने जा रही है ।

Tags

Next Story