MP Politics : भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 20 को ग्वालियर में, शाह-यादव रहेंगे मौजूद

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा की अगली कार्यविस्तारित बैठक 20 अगस्त को ग्वालियर में हो सकती है,जिसमें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अलावा दूसरे बड़े नेता मौजूद रहेंगे । इस पर बुधवार को दिल्ली में निर्णय लिया गया। बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों के अलावा संभागीय व जिला प्रभारियों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन होगा,साथ ही कई अहम निर्णय भी होंगे। बैठक को लेकर पार्टी द्वारा तैयारियां शुरु कर दी गई है।
1500 से 2000 हजार कार्यकर्ताओं की बैठक में हो सकती है मौजूदगी
जानकारी के अनुसार प्रदेश भाजपा की कार्यविस्तारित बैठक( प्रदेश कार्यसमिति ) 20 अगस्त को ग्वालियर में होगी। यह बैठक विश्वविद्यालय स्थित अटल सभागार में संभावित है। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों के अलावा जिला व संभागीय प्रभारियों सहित 15 सौ से 2 हजार कार्यकर्ताओं को बुलाया जा सकता है। बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित,प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव,सह प्रभारी अश्िवनी वैष्णव, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा दूसरे बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
इसे हम सभी कार्यकर्ता उसे पूरा करेंगे
ऐसा बताया जा रहा है कि शाह इन मंत्रियों के साथ अलग से बैठक कर सकते है। बुधवार को प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को कार्यविस्तारित बैठक के रूप में करने को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्रीअमित शाह से चर्चा की। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। इन नेताओं ने बैठक में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से मार्गदर्शन देने का आग्रह किया। शाह से अनुमति मिलते ही ग्वालियर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी को तैयारियां शुरू करने निर्देशित किया गया। जिलाध्यक्ष चौधरी ने बताया कि वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देशन पर बैठक को लेकर आवश्यक तैयारियां की जाएंगी। इसके लिए पार्टी नेतृत्व द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे, इसे हम सभी कार्यकर्ता उसे पूरा करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS