MP Politics : चिचौड़ा विधायक की गृहमंत्री शाह को दो टूक , जानें क्या किया प्रश्न

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं । जहां कांग्रेस के द्वारा भाजपा के 18 साल के शासन पर सवाल उठाया जा रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा कमलनाथ की 15 महीने की सरकार को निष्क्रिय बताकर कांग्रेस पर हमलावर है ।
इसी घटनाक्रम को चालू रखते हुए चिचौड़ा से कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम दिग्विंजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए सवाल पूछा है और कहा है कि कमलनाथ भ्रष्टनाथ और दिग्विजय सिंह बंटाधार कैसे हो गए ?
क्या किया ट्विट
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्विट कर पूछा है कि अमित शाह जी बार बार कमलनाथज़ी को "भ्रष्ट नाथ"और दिग्विजय सिंहजी को "बंटाधार"कहते हैं।माननीय ग्रह मंत्रीजी,कमलनाथजी पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है और दिग्विजय सिंहजी के नेतृत्व में दो बार भाजपा हारी है तो बंटाधार कहां से हो गए । @INCMP
क्या कहा था अमित शाह मे
हुआ यह था कि प्रदेश के ग्वालियर में पधारे गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा कांग्रेस पर हमला बोला गया था । जिस क्रम में उन्होंने कहा था की कमलनाथ और बंटाधार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि आपके द्वारा एससी एसटी ओबीसी का बजट कम क्यों रखा गया था । जिसको आकर हमारी सरकार ने बढ़ाया है । आज कमल नाथ जिन्होंने कभी हल तक नहीं पपड़ा है वह एमएसपी की बात कर रहे हैं । मैं कांग्रेस को चुनौती देना चाहता हूं और कहता हूं कि वह अपने 50 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करें । कांग्रेस का जब मध्य प्रदेश प्रशासन हुआ करता था मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश की दशा और दिशा को बदला है ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS