MP Politics : सीएम शिवराज ने साधा कमलनाथ पर निशाना , बोले यह कांग्रेस की चुनावी भक्ति है

MP Politics : सीएम शिवराज ने साधा कमलनाथ पर निशाना , बोले यह कांग्रेस की चुनावी भक्ति है
X
मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाली है जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के नेता एक दूसरे पर हमलावर है इसी क्रम में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के ऊपर बड़ा हमला बोला है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाली है जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के नेता एक दूसरे पर हमलावर है इसी क्रम में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के ऊपर बड़ा हमला बोला है।

कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक कहती थी

उन्होंने कहा है कि जो कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक कहती थी, जो कांग्रेस नेता राम जी का नाम लेने से परहेज करते थे। वहीं, कांग्रेसी आज राम कथा, हनुमान कथा करवा रहे हैं। कांग्रेस नेता यह सब कुछ चुनाव के लिए करवा रहे हैं। यह कांग्रेस की चुनावी भक्ति है। उनके अंदर ही अंदर अंतर्द्वंद मचा हुआ है।

सीएम ने साधा कमलनाथ पर निशाना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए आगे कहा है कि, अब तो उनके (कांग्रेस) एक नेता ने ही कह दिया है, कि मुख्यमंत्री कौन बनना चाहिए? उनके तो नेता होने पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। अब मुझे लग रहा है कि वह नेता का दावा पुख्ता करने के लिए कथाओं के आयोजन में भी लग गए है।

राहुल गांधी को अपने आप पर विश्वास नहीं है

सीएम शिवराज ने आगे कहा है कि राहुल गांधी को अपने आप पर विश्वास नहीं है। वो अविश्वास प्रस्ताव लाए थे और बोलते हुए जिस तरह की हरकत राहुल जी ने की थी। अब उसका मैं वर्णन नहीं कर सकता। उसका गवाह पूरा देश था। इस अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस भी जानती है, कोई दम नहीं है। देश का विश्वास नरेंद्र मोदी में है। जो अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं उनका सबसे ज्यादा अविश्वास एक दूसरे पर ही है।

Tags

Next Story