MP Politics : कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज , जारी हो सकती है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

MP Politics : कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज , जारी हो सकती है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
X
आज रविवार को कांग्रेस की चुनाव समिति और चुनाव अभियान समिति की बैठक होने वाली है । आपको बता दें कि चुनाव समिति के अध्यक्ष पीसीसी चीफ कमलनाथ है उनकी अध्यक्षता में यह बैठक होनी है । इस बैठक मे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित करीब 19 सदस्य शामिल होंगे।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है । एक तरफ जहां भाजपा ने चुनावी बढ़त बनाते हुए चुनाव के ऐलान से पहले ही 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के द्वारा लगातार टिकट पर मंथन जारी है । जिस क्रम में आज रविवार को कांग्रेस की चुनाव समिति और चुनाव अभियान समिति की बैठक होने वाली है । आपको बता दें कि चुनाव समिति के अध्यक्ष पीसीसी चीफ कमलनाथ है उनकी अध्यक्षता में यह बैठक होनी है । इस बैठक मे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित करीब 19 सदस्य शामिल होंगे।

आज होने वाली कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस के द्वारा रणनीति बनाई जानी है । साथ ही टिकटों पर चर्चा भी हो सकती है । बताया जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के सागर में प्रस्तावित 22 अगस्त के दौरे पर भी चर्चा होनी है ।

इसके अलावा कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक भी आज ही करने जा रही है । जिसके अध्यक्ष पूर्व केंद्र मंत्री कांतिलाल भूरिया को बनाया गया है । इस बैठक में बताया जा रहा है कि चुनाव अभियान की रूपरेखा एवं रणनीति को अमली जामा पहना जाएगा । साथ ही कांग्रेस के विचार को जनता के बीच में कैसे ले जाया जाए यह भी तय होगा ।

Tags

Next Story