MP Politics : इंदौर गोलीकांड को लेकर भाजपा पर बरसे कांग्रेस नेता , बोले शहर को अपराधों की राजधानी बना रही भाजपा सरकार

इंदौर : मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( mp election) होने वाले हैं । जिसको लेकर कांग्रेस ( mp congress ) और भाजपा ( mp bjp ) दोनों के ही नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं । दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर है ।
इसी क्रम मे आज प्रदेश कांग्रेस नेता केके मिश्रा का बड़ा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने इंदौर गोलीकांड मामले में शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है और ट्विट कर कहा है कि कहने को तो इंदौर कमीशनराज के जनक शिवराज सिंह चौहान के सपनों का शहर है,लेकिन पहले तो असमाजिक तत्वों ने राजनीतिक संरक्षण से शहर को नशे के सौदागरों की शरण स्थली बनाया और अब शांति के इस टापू को अपराधों की राजधानी बनाया जा रहा है,इंदौर में पिछले एक सप्ताह के भीतर सरेराह हत्याओं का डरावना दौर सामने आया है,अपराधी सड़कों पर चाकू और बंदूक से वारदात को अंजाम दे रहे है,दुर्भाग्य से प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इसी शहर के प्रभारी मंत्री भी है ?@drnarottammisra@CMMadhyaPradesh@OfficeOfKNath
क्या थी घटना
आपको बता दें कि इंदौर में लगातार मर्डर के मामले बढ़ते जा रहे हैं । जिस क्रम में लगातार दूसरे दिन इंदौर में मर्डर की घटना सामने आई थी । मामला यह हुआ था कि इंदौर के कृष्ण बाग एक व्यक्ति के द्वारा पड़ोसी पर गोलियां बरसा दी गई थी । बताया जा रहा है कि यह घटना कुत्ते को पहनाने के विवाद को लेकर हुई थी जो विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने हवा में गोलियां चलाई और जिसके कारण 4 महिलाओं सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और महिला एक महिला की तो आंख में छर्रा लगने के कारण आंख खराब हो गई । इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और लाइसेंसी बंदूक को भी जप्त कर दिया ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS