MP POLITICS : कांग्रेसी नेता पर हुए हमले के मामले में मांग, सौंपा ज्ञापन

MP POLITICS : इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Congress) परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पांधे (Narendra Singh Pandhe) पर हुए हमले (Attack) के मुद्दे (Issue) को लेकर कांग्रेसी नेता (Leader) कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नेताओं को आरोप है कि इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।
हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर म.प्र कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन संभाग आयुक्त को सौंपाते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में कांग्रेसियों द्वारा घटना क्रम का उल्लेख किया गया है।
घटना का विवरण
कांग्रेस की ओर से दिए गये ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि दिनांक १७ नवंबर दिन शुक्रवार को एक दर्दनाक एवं असामाजिक मामला सामने आया। जिसमे एक सिख समाजसेवी जबलपुर (म.प्र) के नरेंद्र सिंह पांधे जो कि बड़ी निष्ठा से अपने आस पास के समाज की विभिन्न जरूरतों को समझते हुए सेवा करते हैं। इसी कार्य उपरान्त ऐसी घटना हुई जिसमे उन्हें बड़ी बेदर्दी से स के कुछ असामाजिक एवं हिंसलवादी तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया क्योंकि इनके द्वारा उनके कुछ गैरकानूनी कार्यों का विरोध किया गया। जिससे उन्हें गंभीर शारीरिक चोटें पहुंचाई गई और यही नहीं उनकी पगड़ी उतारकर उनके केसों का अपमान भी किया गया जोकि असहनीय है।
मामले में कार्रवाई को लेकर आग्रह किया गया है कि इन असामाजिक तत्वों जिन्होंने ये जानलेवा हमला किया है, उनके खिलाफ कानून की उपयुक्त धाराओं के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए। इस अवसर पर कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष सच सलूजा, कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष लेखराज सिंह भदौरिया, प्रदेश प्रवक्ता सुशील सालुंके, सुरेंद्र नैन, राजकुमार सावनेर, रविन्द्र चौधरी, गौरव परीख, मनीष सोनी, सनी बरार,देवेंद्र सिंह रूपल, पियूष भीटे ,सरबजीत सिंह खनूजा, राजू भाटिया,राजा खनूजा ,अकाशदीप होरा, रिंकु सैन्य, मेहूल दुबे सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS