MP Politics : दिग्विजय सिंह की दावेदारों को दो टूक , पूछा हम किसी और प्रत्याशी को टिकट देंगे तो आप उसको हरवा दोगे

MP Politics : दिग्विजय सिंह की दावेदारों को दो टूक , पूछा हम किसी और प्रत्याशी को टिकट देंगे तो आप उसको हरवा दोगे
X
कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आजकल प्रदेश के दौरे पर हैं । इसी दौरे के दौरान दिग्विजय सिंह के सामने कई दावेदार अपनी दावेदारी और पैरवी कर रहे हैं । लेकिन हुआ यह है कि टिकट की मांग करने वाले दावेदारों के समर्थकों को पूर्व मुख्यमंत्री ने दो तूक जवाब दिया है ।

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधान सभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है । एक तरफ जहां भाजपा की तरफ से विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में लगी है ।

इसी क्रम में कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आजकल प्रदेश के दौरे पर हैं । इसी दौरे के दौरान दिग्विजय सिंह के सामने कई दावेदार अपनी दावेदारी और पैरवी कर रहे हैं । लेकिन हुआ यह है कि टिकट की मांग करने वाले दावेदारों के समर्थकों को पूर्व मुख्यमंत्री ने दो तूक जवाब दिया है । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर पार्टी तुम्हारे पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट नहीं देगी तो क्या तुम उसे हरवा दोगे । दिग्विजय सिंह के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है ।

आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने यह बयान तब दिया जब भोपाल के बैरसिया में ग्रामीणों के द्वारा दिग्विजय सिंह के समक्ष विनय मैहर को विधानसभा प्रत्याशी बनाने की दावेदारी की गई थी । इसका जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि क्या हम किसी और प्रत्याशी को टिकट देंगे तो आप उसको हरवा दोगे । दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद ग्रामीणों ने बात को संभालते हुए पूर्व मुख्यमंत्री से कहा कि हम सभी कांग्रेस को ही वोट देंगे चाहे उम्मीदवार कोई भी हो ।

Tags

Next Story