MP Politics : नए सिरे से चुनाव संचालन समिति गठित करने पर चर्चा, पार्टी को और मजबूत करने पर जोर

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा ठोस रणनीति बनाने में जुटी है। सोमवार को देर शाम पार्टी के दिग्गज नेताओं की पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई,जिसमें चुनाव संचालन समिति से लेकर चुनावी रणनीति पर मंथन किया गया।
सूत्रों की मानें तो हाईकमान को बैठक की रिपोर्ट दी गई है। बैठक के बाद सभी नेेता विशेष विमान से ग्वालियर रवाना हो गए, जहां सभी वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया के यहां वैवाहिक कार्यक्रम मेंं शामिल हुए। प्रदेश मुख्यालय में शाम 6 बजे प्रारम्भ हुई भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमेें, शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव की मौजूदगी में बैठक प्रारम्भ हुई, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर,ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा.सूबे के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद मौजूद रहे।
कांग्रेस को हर मोर्चे पर विफल करेंगे
बैठक में कहा गया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस जिस तरह से सक्रिय हुई है और उसके नेता जिस तरह से पार्टी,सरकार और नेताओं को लेकर बयानों के जरिए हमले कर रही है, उसका पूूरी ताकत के साथ जवाब दिया जाए। इसके लिए पार्टी जल्द ही कुछ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौप सकती है, जिसका काम कांग्रेस नेताओं को उन्हीं के मुद्दों या बयान पर घेरना होगा।
क्षेत्रवार जोड़-तोड़ को लेकर चर्चा
सूत्रों की मानें तो बैठक में भाजपा की बैठक में क्षेत्रवार जोड़-तोड़ को लेकर चर्चा हुई है कि किस क्षेत्र में किन लोगों को मनाना है और यदि पार्टी से जोड़ना है और ऐसे कौन लोग हैं, जिनको तोड़ना है। इसके अलावा चुनाव के संचालन समिति का नए सिरे गठन, सर्वे में लगातार कमजोर आंके जा रहे विधायकों के संदर्भ पर भी चर्चा की गई है। इसके अलावा जिस तरह से अंदरुनी नाराजगी कैसे दूर किया जाए, इस पर भी विचार विमर्श किया।
आपसी समन्वय से सुलझाए कथित विवादों के मामले
बैैठक में पिछले कुछ दिनों से पार्टी के अंदर हुुए कथित विवादों को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। नेताओं ने कहा कि ऐसे मामले अगर सामने आते भी हंै,तो उन्हें आपसी समन्वय बनाकर उनका निराकरण कराया जाए। क्योंकि इससे पार्टी की जहां छवि खराब होती,तो वहीं कांग्रेस सहित अन्य दलों में मुद्दा भी मिल रहा है। इतना ही नहीं इससे आम कार्यकर्ता भी विचलित हो सकता है। ऐसे में इन मुद्दों को यदि आपसी समन्वय से नहीं निपटे,तो पार्टी फोरम मेें उस पर तत्काल निर्णय लिया जाए।
विशेष अभियान पर भी बनी रणनीति
बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से शुरु हो रहे एक माह के विशेष अभियान पर भी नेताओं के बीच चर्चा हुई। जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के दौरे और प्रवास के अलावा किस तरह से सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुचाया जाए,इसके लिए बनाई गई रणनीति पर भी नेेताओं ने विचार विमर्श किया। बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि हम सभी ने केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर 30 मई से शुरु होने वाले विशेष अभियान को लेकरर चर्चा की है। हमने तय किया है कि घर-घर जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS