MP Politics: पूर्व मंत्री ने बताया पंचायत मंत्री को घोटालेबाज, कहा बेफिजूल की बातें करते हैं

गुना। मध्य प्रदेश (MP Politics) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों दल एक दूसरे पर कोई भी प्रहार करने से चूक नहीं रहे हैं । इसी क्रम में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने मध्य प्रदेश शासन(MP Politics) के पंचायत मंत्री सिसोदिया पर जमकर प्रहार किया है ।
सिसोदिया तो घोटाले के लिए मशहूर हैं
पूर्व मंत्री ने कहा है कि पंचायत मंत्री बेफिजूल की बातें किया करते हैं। सिसोदिया तो घोटाले के लिए मशहूर हैं । बमोरी अभी तक नगर परिषद नहीं है ।वहां पर ना ही कोई बड़ा कॉलेज है और ना ही उद्योग। यहां तक की आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज तक नहीं है। जब किसी भी नेता के ऊपर सट्टा का नशा छा जाता है तो वह पंचायत मंत्री की तरह बेफिकुल की बातें करता है
कम से कम 6000 कार्यकर्ता तो ग्वालियर पहुंचने ही चाहिए
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह सोमवार को कांग्रेस के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे ।जिस क्रम में उन्होंने प्रियंका गांधी की 21 जुलाई को ग्वालियर में होने वाली रैली की तैयारी को लेकर चर्चा की। साथ ही मीटिंग में उपस्थित कांग्रेस के पूर्व विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष, नगरपालिका प्रतिनिधि ,पंचायत प्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि ग्वालियर में होने जाने वाले प्रियंका गांधी की रैली में गुना से बड़ी संख्या में लोग आने चाहिए । विधायक ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा है कि गुना की चारों विधानसभाओं को मिलाकर कम से कम 6000 कार्यकर्ता तो ग्वालियर पहुंचने ही चाहिए।
माइक्रो लेवल तक की प्लानिंग करनी पड़ेगी
जयवर्धन सिंह ने आगे कहा कि इसके लिए हमें माइक्रो लेवल तक की प्लानिंग करनी पड़ेगी । जिसमें कार्यकर्ताओं को लाने ले जाने के अलावा भोजन आदि की तैयारी भी सुनिश्चित करनी है। इसके लिए मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सोपी जाएगी ।
भाजपा विधायक ने भी उन पर आरोप लगाए हैं
जब विधायक जयवर्धन सिंह से पंचायत मंत्री सिसोदिया के विषय में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पंचायत मंत्री तो घोटाले में मशहूर हैं । उनके ऊपर अनेकों आरोप है यह सिर्फ मेरे द्वारा नहीं कहा जा रहा। हमने तो यह भी सुना है कि शिवपुरी जिले के भाजपा विधायक ने भी उन पर आरोप लगाए हैं। यह तो एक सामान्य चर्चा बन चुकी है। जो नई बीजेपी मध्य प्रदेश में आई है ।उनमें यह सब चीज चलती रहती है जब सत्ता का नशा किसी के ऊपर छाने लगता है तो ऐसी ही बेफिजुल की बातें करता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS