MP Politics : पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने छोड़ी कांग्रेस , कल कर सकती है भाजपा ज्वाइन

MP Politics : पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने छोड़ी कांग्रेस , कल कर सकती है भाजपा ज्वाइन
X
खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रही छाया मोरे ने गुरुवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

खंडवा । मध्यप्रदेश मे इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है । जिसके लिए अभी तीन महीने का समय बाकि है। लेकिन उससे पहले ही नेताओं के द्वारा दल-बदल शुरू हो गया है। इसी क्रम मे अब खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रही छाया मोरे ने गुरुवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। छाया मोरे को कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का करीबी माना जाता हैं।

पंधाना में की गई नियुक्ति के कारण नाराज चल रही थी

बताया जा रहा है कि पंधाना में की गई नियुक्ति के कारण छाया मोरे नाराज चल रही थी । हुआ यह था कि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में काम करने वाले व्यक्ति को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया था । जिसके खिलाफ छाया मोरे ने कमलनाथ से शिकायत भी की, लेकिन उक्त व्यक्ति को हटाया नहीं गया। इसलिए उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।




क्या लिखा सोशल मीडिया मे

कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रही छाया मोरे ने सोशल मीडिया मे अपना इस्तीफा शेयर कर लिखा है कि जिन्होंने 2018 के चुनाव में पिछली बार पार्टी के कैंडिडेट के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार को सपोर्ट किया जिन्होंने वरिष्ठ नेताओं का पुतला फूंका। पार्टी ने उन्हें ही ब्लॉक अध्यक्ष बना दिया। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करने के बाद भी उन्हें कोई सही जवाब नहीं मिला।

करेंगी भाजपा ज्वाइन

खबर यह भी आ रही है कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने भी छाया मोरे से संपर्क साध लिया है। भाजपा पंधाना सीट से छाया मोरे को उतारने का निर्णय भी कर सकती है। जिसके लिए वह वह एक-दो दिन के भीतर भाजपा ज्वाइन करेगी।

Tags

Next Story