MP POLITICS : पूर्व सीएम का सीएम शिवराज को पत्र , करी यह मांग

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसको लेकर कांग्रेस (MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP) दोनों के द्वारा मेहनत की जा रही है । आजकल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ( DIGVIJAY SINGH ) ने कांग्रेस की चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । जिस क्रम में वह जनता से जुड़े कई मामले को उठा रहे हैं ।
दिग्विजय सिंह ने सीएम को लिखा पत्र
इसी क्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM SHIVRAJ ) को एक पत्र लिखा गया है । इस पत्र में दिग्विजय ने पन्ना में कलेक्टर रहे IAS संजय मिश्रा के दौर में बिकी आदिवासियों की जमीनों की जांच कराने की मांग की है ।
क्या लिखा है पत्र मे
प्रिय श्री शिवराज सिंह चौहान जी, मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार की कड़ी में पन्ना जिले का एक और मामला सामने आया है जहां एक गरीब आदिवासी को भूमिहीन बनाते हुए उसकी जमीन अन्य व्यक्ति को बेचने की अनुमति कलेक्टर ने दे दी है। भूमाफियाओं द्वारा आदिवासी वर्ग के गरीब वंचित परिवारों से उनके रहने और पालन पोषण का एकमात्र स्त्रोत भी छिना जा रहा है।
पन्ना जिले के आदिवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि तत्कालीन कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है। श्री मिश्र द्वारा ग्राम कल्याणपुर के आदिवासी वर्ग गरीब वंचित परिवार के श्री राकेश कुमार गौंड की उक्त भूमि को भूमाफियाओं के नाम पर बेचे जाने की अनुमति दी गई है। कलेक्टर ने अपने स्थानांतरण होने के पश्चात कार्यमुक्ति के अंतिम दिवस जाते-जाते यह आदेश जारी किया है। कलेक्टर ने अपने आदेश में लिखा है कि श्री राकेश गौंड को अपना इलाज कराने और घर खर्च चलाने के लिये जमीन बेचनी पड़ रही है। इस तरह के प्रकरणों में आदिवासियों के हितों पर कुठाराघात किया गया और उन्हें भूमिहीन कर मजदूर बनने के लिये विवश किया गया।
पन्ना जिले में अपने तीन वर्ष के विवादस्पद कार्यकाल के दौरान श्री मिश्र पर रेत माफियाओं को संरक्षण देने के अनेक मामले सामने आये थे इसी दौरान मुड़िया पहाड़ की बेशकीमती जमीन आदिवासी हीरा गाँड से लेकर एक भाजपा के नेता ने अपने नाम करा ली थी। इस प्रकरण में भी कलेक्टर श्री मिश्र द्वारा आदिवासियों के हितों की रक्षा नही की थी।
अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि पन्ना जिले में श्री मिश्र की पदस्थापना के दौरान आदिवासी परिवारों के जितने भी प्रकरणों में जमीनों को बेचने की अनुमति दी गई है उन सभी मामलों की राज्य स्तर से जांच कराई जाये और दोषी पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाये।
सहयोग के लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS