MP Politics : सिमरिया में हनुमान मंदिर को लेकर राजनीति जोरों पर , इंदौर में कांग्रेसियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

इंदौर । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर है । जिसके चलते लगातार कांग्रेस और भाजपा का कई मुद्दों पर आपस में मतभेद हो रहा है ।
कांग्रेसियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
ऐसा ही एक मुद्दा सिमरिया में हनुमान मंदिर का है इस पर अब राजनीति गर्म हो गई है और कांग्रेसियों द्वारा इंदौर के परदेसी पूरा इलाके में स्थित बाल कल्याणकारी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर सद्बुद्धि यज्ञ कराया गया है । इस पाठ के जरिए कांग्रेसियों ने भगवान हनुमान से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि देने की गुहार लगाइ है और कांग्रेसियों का कहना है कि 2014 में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ही सिमरिया का हनुमान मंदिर बनवाया था ।
सिमरिया का हनुमान मंदिर कमलनाथ ने नही बनाया
दरअसल हाल ही मे सीएम शिवराज छिंदवाड़ा गए गए थे । यहां पर उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ के दावे को गलत बताते हुए कहा था कि यह सिमरिया का हनुमान मंदिर पीसीसी चीफ कमलनाथ के द्वारा नहीं बनाया गया है । जिस पर राजनीति गर्म हो गई है और सीएम शिवराज के इस दावे का खंडन करते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख के के मिश्रा ने ट्विट करते हुए कहा था कि ‘अब राष्ट्रीय चैनलों पर भी झूठ ! लगता है सीएम शिवराज सिंह चौहान जी,पदच्युत होने के भय से मानसिक संतुलन भी लड़खड़ा गया है ! कह रहे हैं, कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर नहीं बनवाया, वह तो पहले से ही था ! अभी से ही ? हटने के बाद क्या होगा ? आप तो इतना ही बता दीजिए महाकाल लोक का किसने खाया ?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS