Neha's song : नेहा के एक और गाने से गरमा गई एमपी की सियासत ,इस बार क्या लगाए आरोप

Nehas song : नेहा के एक और गाने से गरमा गई एमपी की सियासत ,इस बार क्या लगाए आरोप
X
मध्य प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन को लेकर सियासी बवाल जारी है। सरकार द्वारा 50 फीसदी कमीशनखोरी की बात अब लोक गीतों में भी शामिल किया जाने लगा है। लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने MP में का बा पार्ट-3 रिलीज किया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन को लेकर सियासी बवाल जारी है। सरकार द्वारा 50 फीसदी कमीशनखोरी की बात पर लगातार विपक्ष हमलावर है । विपक्ष के अलावा विभिन्न समाजसेवी और गायक भी इस पर सवाल उठा रहे है और इसी क्रम में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा MP में का बा नाम से गाने की सीरीज निकाली जा रही है। इसी के चलते अब नेहा सिंह राठौर ने MP में का बा पार्ट-3 रिलीज किया है।

शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला

इस गीत में नेहा ने प्रदेश मिड डे मील, लाडली बहना योजना, स्कूल भवन, बिजली, पानी समस्या, रोजगार, किसान, अपराधों की बढ़ती संख्या, गैस सिलेंडर एवं अन्य मुद्दों पर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है । इसके बाद एमपी में सियासी पारा फिर गर्मा गया है । जिस क्रम में इस गाने को कांग्रेस नेता और पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव ने ट्विट किया है और लिखा है कि एमपी में का बा का तीसरा पार्ट,लोकगीत गायिका नेहा सिंह ने खोल दी मप्र की व्यवस्थाओं की पोल ।

नेहा के खिलाफ केस भी दर्ज हुए


इससे पहले 13 जुलाई को नेहा ने अपने गीत का पहला पार्ट और 13 अगस्त को दूसरा पार्ट जारी किया था। तब उन्होंने सीधी पेशाब कांड को लेकर हमला किया था। इसके अलावा अपने गायन के जरिए नेहा सिंह राठौर ने महाकाल लोक घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला और व्यपामं जैसे घोटाले को लेकर शिवराज सिंह चौहान को घेरा था। नेहा के खिलाफ केस भी दर्ज हुए थे।





Tags

Next Story