MP Politics : भिंड पहुंचे गृहमंत्री का बड़ा दावा बोले अब महाराज साथ तो संंभाग की सभी 25 सीटें भाजपा की

MP Politics : भिंड पहुंचे  गृहमंत्री  का बड़ा दावा बोले अब महाराज साथ तो संंभाग की सभी 25 सीटें भाजपा की
X
आज प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भिंड पहुंचे थे । जहां उन्होने जन आशीर्वाद यात्रा में प्रतिभाग किया । इस दौरान उन्होने मीडिया से बात करी और कहा कि इस बार ग्वालियर चंबल संभाग भाजपा को बड़ा आशीर्वाद देने जा रही है । इस बार भाजपा सभी 25 की 25 सीटें जीतने जा रही है ।

भिंड । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधान सभा चुनाव होने है जिसकों लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मुख्य दलों ने कमर कस ली है और तैयारियां तेज कर दी है । इसी के चलते दोनों ही दलों के बड़े नेताओं के प्रदेश भर में दौरे जारी है । इसी क्रम में आज भाजपा के बड़े नेताओं के प्रदेश भर में दौरे होने है ।

दौरो के क्रम में आज प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भिंड पहुंचे थे । जहां उन्होने जन आशीर्वाद यात्रा में प्रतिभाग किया । इस दौरान उन्होने मीडिया से बात करी और कांग्रेस सहित तमिलनाडु के सीएम के पुत्र उदयनिधि स्टालिन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उदयनिधि स्टालिन किसी और धर्म पर बयान बाजी की जाती तो सर तन से जुदा हो जाता। सनातन धर्म तो बेहद महान है इसमें हिंसा का स्थान नही है । यही सनातन की विशेषता है ।

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि इस बार ग्वालियर चंबल संभाग भाजपा को बड़ा आशीर्वाद देने जा रही है । इस बार भाजपा सभी 25 की 25 सीटें जीतने जा रही है । इस बार तो भाजपा के साथ महाराज भी आ गए है जिससे यह तय हो गया है । इससे भाजपा को बड़ा फायदा हो रहा है । अब भाजपा प्रदेश में 150 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है ।

Tags

Next Story