MP Politics : कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और टीएमसी पर जमकर साधा निशाना , कहा कांग्रेस निकाले सिर फोड़ो यात्रा

MP Politics : कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और टीएमसी पर जमकर साधा निशाना , कहा कांग्रेस निकाले सिर फोड़ो यात्रा
X
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा है । विजयवर्गीय ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेसी नेता आपस में एक दूसरे के सिर फोड़ रहे है इसलिए मेरा कांग्रेस को सुझाव है कि उन्हे जन आक्रोश यात्रा की जगह सिर फोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए ।

भोपाल । मध्य प्रदेश ( mp news ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( MP ELECTION) होने है । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर चल रही है । एक तरफ जहां कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को सामने लाया जा रहा है तो भाजपा के द्वारा भूतकाल में रही कांग्रेस की सरकारों की विफलताओं को गिनाया जा रहा है ।

इसी क्रम में अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा है । विजयवर्गीय ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेसी नेता आपस में एक दूसरे के सिर फोड़ रहे है इसलिए मेरा कांग्रेस को सुझाव है कि उन्हे जन आक्रोश यात्रा की जगह सिर फोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए ।

कांग्रेस को दी सलाह

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय , मध्य प्रदेश के खंडवा में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे जहां पर उन्होने मीडिया से बातचीत की और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मेंने सुना है कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है । प्रदेश में कांग्रेसी नेता आपस में एक दूसरे के सिर फोड़ रहे है इसलिए मेरा कांग्रेस को सुझाव है कि उन्हे जन आक्रोश यात्रा की जगह सिर फोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए ।

टीएमसी पर कसा तंज

इसके साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने उपचुनाव में बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट में हुई टीएमसी की जीत पर भी तंज कसा और कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं चुनाव के नाम पर नाटक होते है । वहां टीएमसी गुंडागिर्दी करकर चुनाव जीतती है । वहां लोकतंत्र नाम का है ।

Tags

Next Story