MP Politics : कल सागर आएंगे खड़गे , जिसकी तैयारी का जायजा लेने स्वयं पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री

सागर । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने तैयारियां शुरू कर दी है । इसके चलते दोनों ही दलों के बड़े नेताओं के प्रदेश में दौरे किए जा रहे हैं । इसी क्रम मे अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 22 अगस्त को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं । जहां वह सागर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं ।
अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के इस दौरे के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह तैयारी का जायजा लेने आज सागर पहुंचे । जहां पर उनके द्वारा सभा स्थल पर पहुंचकर तैयारी को बारीकी से देखा गया आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे की इस जनसभा में करीब एक लाख कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शामिल होने की संभावना बताई जा रही है । जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री ने तैयारी को पुख्ता करने के लिए सागर का दौरा किया है ।
आपको बता दें कि यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि कांग्रेस बुंदेलखंड में भाजपा को पटकनी देना चाह रही है । इसके लिए कांग्रेस को एस सी वोटरों को साधना होगा और सागर में 7 जिलों की सीमा लगती है । जिससे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष की सागर में जनसभा करवा कर पूरे बुंदेलखंड को साधना चाहती है ।
दरअसल मल्लिकार्जुन खड़गे 22 अगस्त को सुबह 11 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.45 बजे सागर पहुंचेंगे। सागर में 12 बजे वे कजलीवन मैदान में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। सभा संबोधित करने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे दोपहर 1.30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS