MP Politics : केके मिश्रा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना , बोले अब 50 नही 55 % कमीशन की हो गई सरकार

MP Politics : केके मिश्रा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना , बोले अब 50 नही 55 % कमीशन की हो गई सरकार
X
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है । केके मिश्रा ने कहा है कि भाजपा के द्वारा गौरीशंकर बिसेन को इसलिए मंत्री बनाया गया क्योंकि भाजपा जाती है कि उनकी बेटी राजनीति में नहीं आए ।

भोपाल। मध्य प्रदेश ( mp news ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव ( MP ELECTION) होने है । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर चल रही है । एक तरफ जहां कांग्रेस के द्वारा लगातार भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को सामने लाया जा रहा है तो भाजपा के द्वारा भूतकाल में रहे कांग्रेस की सरकारों की विफलताओं को गिनाया जा रहा है ।

केके मिश्रा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा

इसी क्रम में अब मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है । केके मिश्रा ने कहा है कि भाजपा के द्वारा गौरीशंकर बिसेन को इसलिए मंत्री बनाया गया क्योंकि भाजपा जाती है कि उनकी बेटी राजनीति में नहीं आए । कहा जा रहा है कि भाजपा इन तीनों मंत्री के बदौलत जातिगत समीकरण साधने वाली है पर मैं पूछना चाहता हूं मुख्यमंत्री से की अगर ऐसा ही है तो राजेंद्र शुक्ला और गौरी शंकर बिसेन को पहले मंत्री पद से क्यों हटाया गया । तब आपको यह जातीयां याद नहीं आई । मतलब आपने इन जातियों का अपमान किया ।

अनुसूचित जाति के विधायक को मंत्री क्यों नहीं बनाया

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आगे कहा कि भाजपा के द्वारा जो यह तीन मंत्री बनाए गए हैं । उससे अब यह 50% कमिशन की सरकार 55% कमिशन की सरकार बनने वाली है , इससे यही फर्क पड़ेगा और अगर भाजपा जातीगत तरीके से ही चल रही है तो भाजपा के द्वारा इस मंत्रिमंडल विस्तार में कोई भी अनुसूचित जाति के विधायक को मंत्री क्यों नहीं बनाया गया है ।

Tags

Next Story