MP Politics : वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ ने दी पीएम स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी , बोले एमपी में 88% टारगेट पूरा

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के केंद्र नेताओं के लगातार प्रदेश में दौर जारी है । इसी क्रम में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ आज भोपाल के एक दिवसीय प्रवास पर आए है । साथ ही उन्होने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस की है और पीएम स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी दी है ।
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा लाई गई पीएम स्वनिधि योजना गरीब कल्याण के रूप में काम कर रही है । इसके तहत हमारे द्वारा 43 लाख लोगों को 7321 करोड़ का लोन दिया गया है । जिसमें से 13 लाख लोगों ने तो बैंक का लोन वापस कर अपनी लोन क्षमता भी बढ़ाई है ।
कराड़ ने आगे कहा कि इस योजना के तहत सिर्फ लोन लेने का नहीं बल्कि डिजिटल ट्रेनिंग का भी प्रावधान है । अगर स्पष्ट शब्दों में कहूं तो पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर , छोटे दुकानदार और छोटे व्यापारियों का जीवन बदल गया है और वह सक्षम और समर्थ हो रहे हैं ।
इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि अब पीएम स्वनिधि योजना के अच्छे रिकॉर्ड वालों को मुद्रा योजना के तहत भी लोन दिया जाएगा । इस योजना के तहत मात्र 3% ब्याज पर लोन दिया जाएगा और 7% ब्याज केंद्र सरकार भरेगी । सफलतापूर्वक बात यह है कि हमारी सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश में 90% और एमपी में 88% टारगेट पूरा भी कर दिया गया है ।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं भाजपा राष्ट्रीय सचिव अरविन्द मेनन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में उपस्थित रहे ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS