MP POLITICS : इंडिया बनाम भारत सियासत पर मंत्री का पलटवार, अधीर रंजन को बताया गुलामी मानसिकता का

MP POLITICS : इंडिया बनाम भारत सियासत पर मंत्री का पलटवार, अधीर रंजन को बताया गुलामी मानसिकता का
X
MP POLITICS : भोपाल। इंडिया बनाम भारत विवाद पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन के बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पलटवार करते हुए कहा है कि इटली की मानसिकता वाली कांग्रेस जिसका निर्माण ही अंग्रेजों ने किया था उससे कुछ और अपेक्षा नहीं की जा सकती।

MP POLITICS : भोपाल। इंडिया (India) बनाम भारत (Bharat) विवाद (Controversy) पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन (Adheer Ranjan) के बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwash Sarang) ने पलटवार करते हुए कहा है कि इटली की मानसिकता वाली कांग्रेस जिसका निर्माण ही अंग्रेजों ने किया था उससे कुछ और अपेक्षा नहीं की जा सकती।

मंत्री सारंग ने अधीर रंजन चौधरी को लेकर कहा कि वह गुलामी की मानसिकता में जी रहे हैं, अंग्रेजों के समय में अगर कोई इमारत हिंदुस्तान में बनी है तो वो देश की जनता के पैसों से बनी है। सारंग ने अपने बयान में कहा कि हिंदुस्तान की संपत्ति को अधीर रंजन अंग्रेजों की धरोहर बता रहे हैं।

राहुल गांधी पर निशाना

सारंग ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि कांग्रेस कंफ्यूज हो रही है। देश की संस्कृति को बचाने वाले काम से कांग्रेस के पेट में दर्द होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब भारत जोड़ो यात्रा निकालते है तो ठीक है लेकिन देश की जनता भारत नाम का उपयोग करती है तो गलत है। यह कांग्रेस की दोहरी मानसिकता का परिचायक है।

बता दें कि इन दिनों पूरा विपक्ष एकजुट होकर इंण्डिया नाम से पूरे दल का गठन किया है। जिससे देश की सियासत इस बात से भी गरमा गई है। जब नेताओं के साथ ही जनता भारत बनाम इंण्डिया के मुद्दे पर अपनी राय दे रही है। इस मामले कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने ऐसा बयान दिया है। जिस पर भाजपा नेता प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के साथ ही अन्य विपक्षियों दलाें और उनके नेताओं पर हमलावर है।

Tags

Next Story