mp politics : कुबेरेश्वर धाम जाने के रास्तों को ठीक कराने पहुंचे विधायक, कांग्रेस ने मुद्दे पर सरकार काे घेरा

mp politics : सीहोर। कांग्रेसी विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (sajjan singh veram) ने सीहोर (sihore) जिले के कुबेरेश्वर धाम (kubreshawer dham) जाने के रास्तों (way) को ठीक (complete) कराने के लिए काराये जा रहे सड़क निर्माण कार्यों को लेकर एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है। बारिश के समय कच्चे रास्ते में पूरी तरह कीचड हो जाने से आवागमन करने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खराब रास्तों के चलते श्रद्धालुओं का आना जाना भी कम हो गया है।
सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में रहते हुए कथावाचन करते हैं। कुबेरेश्वर धाम में भगवान शिव के मंदिर में दर्शन करने जाने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। बारिश के समय रास्तों में कीचड फैल जाने और जगह जगह जलभराव की स्थिति उत्पनन्न हो जाने से श्रदालुओं को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। बदलहाल रास्तों के कारण लोगों हादसे का शिकार भी हो रहे हैं।
ट्वीट कर दी जानकारी
मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने क्षेत्र में सड़क निर्माण करोन की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज पर कच्चे रास्तों को निर्माण कार्य नहीं कराये जाने पर निशाना भी साधा है। सीहोर को मुख्यमंत्री का गृहजिला बताते हुए कांग्रेस ने विकास कार्यों को पूरा नहीं करने का आरोप शिवराज पर लगया है।
ट्वीटर पर एमपी कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम में परेशान हो रहे शिवभक्तों की समस्या को देखते हुए स्वनिधि से कुबेरेश्वर धाम के रास्ते को ठीक करने का काम शुरू करवाया। सीहोर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का गृहजिला है लेकिन आज भी विकास को तरस रहा है। यह उदासीनता मध्यप्रदेश की अधर्मी सरकार के चेहरे को उजागर करती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS